ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल: 'नई शादी हो तो हनीमून के लिए समय देना पड़ता है' - अनुसूचित जाति जनजाति

17 जून को भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे हो रहे हैं. जिसे लेकर प्रदेश में बीजेपी हमलावर बनी हुई है. बिलासपुर में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ( Brijmohan Agarwal) ने प्रेस वार्ता कर भूपेश सरकार (bhupesh government) पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार (bhupesh government) के राज में कोई खुश नहीं हैं.

former-minister-brijmohan-agarwal-targeted-chief-minister-bhupesh-baghel-in-press-conference-in-bilaspur
बृजमोहन अग्रवाल की पत्रकार वार्ता
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 8:04 AM IST

Updated : Jun 13, 2021, 9:55 AM IST

बिलासपुर: भूपेश सरकार के ढाई साल के कार्यकाल को लेकर पूर्वमंत्री व भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ( Brijmohan Agarwal) जमकर बरसे. बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बृजमोहन ने कहा कि भूपेश सरकार (bhupesh government) ने अपने जनघोषणा पत्र में जो दावे किए थे. उनमें से किसी को भी पूरा नहीं किया. इसी के खिलाफ बीजेपी अब पूरे प्रदेश में सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़कर उनके दावों की हकीकत सामने लाएगी.

बृजमोहन अग्रवाल की पत्रकार वार्ता

बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Brijmohan Agarwal press conference ) में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government ) माफियाओं की सरकार बन गई है. प्रदेश में रेत, कोयला, लोहा, जमीन, जंगल, ड्रग्स, ट्रांसफर सहित अन्य कई माफिया (mafia) सक्रिय है. प्रदेश में जितना पैसा बजट में आता है, उससे ज्यादा माफिया कमा रहे हैं. इस छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government ) के राज में कोई खुश नहीं है.

भ्रष्टाचार को समर्पित सरकार: बृजमोहन अग्रवाल

महिला, युवा, बेरोजगार, किसान, अनुसूचित जाति, जनजाति के साथ हर वर्ग परेशान हैं. छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government ) विश्वासघात, अराजकता और भ्रष्टाचार को समर्पित सरकार बन गई है. इस सरकार का नया नारा घर - घर शराब, हर घर शराब बन गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था जर्जर हो गई है. सारे बड़े पद नीलाम हो रहे हैं. आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. लूट, डकैती, हत्या, बलात्कार के मामले कई गुना बढ़ गए हैं. अनुसूचित जाति, जनजाति (SC ST) के लोग सबसे ज्यादा अत्याचार के शिकार हो रहे हैं.

खुदकुशी के लिए मजबूर हो रहे किसान

अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं. यहां की सरकार किसानों को केवल गुमराह करने में लगी है. इनके राज में केंद्र के चावल को भी ब्लैक में बेचा जा रहा है. जिसकी उच्चस्तरीय जांच हाईकोर्ट (High Court) के जज की निगरानी में होनी चाहिए.

'कोरोना से मौतों के असल आंकड़े डराने वाले'

छत्तीसगढ़ में कोविड से मौत के आंकड़ों पर भी सरकार झूठ बोल रही है. सरकार ने 13 हजार मौत का आंकड़ा जारी किया है लेकिन सही आंकड़ा सामने आए तो 50 हजार लोगों की मौत हुई है.

'झीरम मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं'

झीरम मामले में जेब में प्रमाण बताने वाले अब तक कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? सरकार दिवालिया, कंगाल सरकार बन गई है. इनके पास विकास तो दूर वेतन देने तक के पैसे नहीं है. पेट्रोल डीजल (petrol diesel ) पर प्रदेश सरकार GST कम कर दे, तो दाम कम हो जाएंगे. आगे बृजमोहन ने कहा कि, सरकार के ढाई साल (two and a half years of government) तक इसलिए विरोध नहीं किया क्योंकि नई शादी हो तो हनीमून के लिए समय देना पड़ता है.

बिलासपुर: भूपेश सरकार के ढाई साल के कार्यकाल को लेकर पूर्वमंत्री व भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ( Brijmohan Agarwal) जमकर बरसे. बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बृजमोहन ने कहा कि भूपेश सरकार (bhupesh government) ने अपने जनघोषणा पत्र में जो दावे किए थे. उनमें से किसी को भी पूरा नहीं किया. इसी के खिलाफ बीजेपी अब पूरे प्रदेश में सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़कर उनके दावों की हकीकत सामने लाएगी.

बृजमोहन अग्रवाल की पत्रकार वार्ता

बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Brijmohan Agarwal press conference ) में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government ) माफियाओं की सरकार बन गई है. प्रदेश में रेत, कोयला, लोहा, जमीन, जंगल, ड्रग्स, ट्रांसफर सहित अन्य कई माफिया (mafia) सक्रिय है. प्रदेश में जितना पैसा बजट में आता है, उससे ज्यादा माफिया कमा रहे हैं. इस छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government ) के राज में कोई खुश नहीं है.

भ्रष्टाचार को समर्पित सरकार: बृजमोहन अग्रवाल

महिला, युवा, बेरोजगार, किसान, अनुसूचित जाति, जनजाति के साथ हर वर्ग परेशान हैं. छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government ) विश्वासघात, अराजकता और भ्रष्टाचार को समर्पित सरकार बन गई है. इस सरकार का नया नारा घर - घर शराब, हर घर शराब बन गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था जर्जर हो गई है. सारे बड़े पद नीलाम हो रहे हैं. आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. लूट, डकैती, हत्या, बलात्कार के मामले कई गुना बढ़ गए हैं. अनुसूचित जाति, जनजाति (SC ST) के लोग सबसे ज्यादा अत्याचार के शिकार हो रहे हैं.

खुदकुशी के लिए मजबूर हो रहे किसान

अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं. यहां की सरकार किसानों को केवल गुमराह करने में लगी है. इनके राज में केंद्र के चावल को भी ब्लैक में बेचा जा रहा है. जिसकी उच्चस्तरीय जांच हाईकोर्ट (High Court) के जज की निगरानी में होनी चाहिए.

'कोरोना से मौतों के असल आंकड़े डराने वाले'

छत्तीसगढ़ में कोविड से मौत के आंकड़ों पर भी सरकार झूठ बोल रही है. सरकार ने 13 हजार मौत का आंकड़ा जारी किया है लेकिन सही आंकड़ा सामने आए तो 50 हजार लोगों की मौत हुई है.

'झीरम मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं'

झीरम मामले में जेब में प्रमाण बताने वाले अब तक कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? सरकार दिवालिया, कंगाल सरकार बन गई है. इनके पास विकास तो दूर वेतन देने तक के पैसे नहीं है. पेट्रोल डीजल (petrol diesel ) पर प्रदेश सरकार GST कम कर दे, तो दाम कम हो जाएंगे. आगे बृजमोहन ने कहा कि, सरकार के ढाई साल (two and a half years of government) तक इसलिए विरोध नहीं किया क्योंकि नई शादी हो तो हनीमून के लिए समय देना पड़ता है.

Last Updated : Jun 13, 2021, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.