बिलासपुर : पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद से मरवाही विधानसभा की सीट खाली हो गई है. आने वाले वक्त में यहां उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस, BJP और JCC (J) तीनों दलों ने इसे लेकर तैयारी तेज कर दी है. कांग्रेस मरवाही सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है. लगातार कैबिनेट मंत्रियों के दौरे भी हो रहे हैं.
कांग्रेस के इन प्रयासों को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री और BJP नेता अमर अग्रवाल ने निशाना साधा है. अमर अग्रवाल ने कांग्रेस की तैयारियों को लेकर कहा है कि 'जो जितना तेजी से चलता है उतनी ही तेजी से गिरता है'. मरवाही सीट पर उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टियों में बयानबाजी का दौर गर्म है. कांग्रेस के करीब 6 कैबिनेट मंत्री समय-समय पर मरवाही का दौरा कर चुके हैं. अजीत जोगी की पार्टी JCC(J) ने मरवाही सीट पर प्रत्याशी के तौर पर अमित जोगी के नाम का ऐलान भी कर दिया है. इसके अलावा BJP और कांग्रेस अपनी-अपनी ओर से विभिन्न अभियानों के जरिए लोगों को साधने में लगे हुए हैं.
पढ़ें: विश्व आदिवासी दिवस पर मरवाही को सीएम की सौगात, नगर पंचायत का दर्जा देने का एलान
पीएल पुनिया पर कसा तंज
मरवाही में BJP के पार्षदों के कांग्रेस पार्टी में मिलने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की मैंने पिछले दिनों कहीं पढ़ा था कि कांग्रेस ने राजस्थान में मौजूदा स्थिति में पॉलीटिकल क्राइसिस का जिम्मेदार BJP को ठहराया है, BJP पर जोड़-तोड़ के आरोप लगाए थे. लेकिन जब पीएल पुनिया भाजपा पार्षदों के सामने हाथ जोड़कर खड़े थे तो उनका दोहरा चरित्र सामने आता है.