बिलासपुर: पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए PPE किट भिजवाया है. अमर अग्रवाल ने गुजरात से 25 किट मंगाकर कलेक्टर के माध्यम से CMHO को ये किट सौंपी है.
बता दें कि देश में फैली कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ अपनी जान की परवाह किए बिना लगातार सेवाएं दे रहे है, ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने 25 किट दिए.
CMHO को PPE किट देने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर, टेक्निकल स्टाफ और मेडिकल स्टाफ को भगवान का रूप बताया.