ETV Bharat / state

पानी-पानी गांव: उफान पर मनियारी नदी, कई गांव में भरा पानी, बचाव कार्य में लगी SDRF की टीम

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 2:39 PM IST

बिलासपुर में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात की वजह से नदी-तालाब लबालब भर गए हैं, जिसके कारण आवागमन प्रभावित हो गया है. कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

flood in maniyari river
बचाव कार्य में लगी SDRF की टीम

बिलासपुर: कोरोना महामारी के बाद अब बारिश ने छत्तीसगढ़ में कोहराम मचाया हुआ है. एक ओर जहां कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मूसलाधार बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से बिल्हा क्षेत्र के मोहदा और पर्यटन क्षेत्र ताला से होकर बहने वाली मनियारी नदी उफान पर है. कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं.

बचाव कार्य में लगी SDRF की टीम

छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है. 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जलाशयों से पानी छोड़ने की वजह से नदी में बाढ़ के हालात हैं. बारिश की वजह से मोहदा, अतर्रा, लुकाऊ कांपा और टिकट पेंड्री समेत ताला के निचले इलाके में पानी भर गया है. बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू किया जा रहा है. बाढ़ को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश साहू ने नदी किनारे गांव में अलर्ट जारी किया है.

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

बाढ़ ने कई गांवों में तबाही ला दी है. मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम बचाव और राहत कार्य में लगी हुई है. निचले हिस्से के लुकाऊ कांपा में बाड़ी की रखवाली कर रहे लगभग 25 लोग बाढ़ में फंस गए हैं. जिन्हें निकालने प्रशासनिक अधिकारियों ने रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया है.

पढ़ें: बाढ़ का कोहराम: बिलासपुर के 10 से ज्यादा गांवों में भरा पानी, हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन

लोगों को दूसरी जगह किया गया शिफ्ट

टीम सुबह से देर शाम तक लोगों को बाढ़ से निकालने की कोशिश करती रही. घरों में पानी के भर जाने से लोगों को सुरक्षित ठिकानों में रखा गया है. अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों को नदी के पास नहीं जाने के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन और स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (SDRF) की टीम ने कई परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया है.

पढ़ें: मुंगेली में बारिश और बाढ़ का कहर: घरों में घुसा पानी, 20 घर गिरे


खतरे के निशान से उपर बह रही नदी

बारिश की वजह से नदी-नाले खतरे के निशान से उपर बह रहे हैं. पानी के बढ़ते जलस्तर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हालात को नियंत्रित करने में दो से चार दिन का समय लग सकता है. बिल्हा के नायब तहसीलदार ने बताया है कि अब तक लगभग 24 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. साथ ही स्कूलों में ठहराए गए 200 लोगों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की जा रही है.

बिलासपुर: कोरोना महामारी के बाद अब बारिश ने छत्तीसगढ़ में कोहराम मचाया हुआ है. एक ओर जहां कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मूसलाधार बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से बिल्हा क्षेत्र के मोहदा और पर्यटन क्षेत्र ताला से होकर बहने वाली मनियारी नदी उफान पर है. कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं.

बचाव कार्य में लगी SDRF की टीम

छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है. 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जलाशयों से पानी छोड़ने की वजह से नदी में बाढ़ के हालात हैं. बारिश की वजह से मोहदा, अतर्रा, लुकाऊ कांपा और टिकट पेंड्री समेत ताला के निचले इलाके में पानी भर गया है. बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू किया जा रहा है. बाढ़ को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश साहू ने नदी किनारे गांव में अलर्ट जारी किया है.

मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम

बाढ़ ने कई गांवों में तबाही ला दी है. मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम बचाव और राहत कार्य में लगी हुई है. निचले हिस्से के लुकाऊ कांपा में बाड़ी की रखवाली कर रहे लगभग 25 लोग बाढ़ में फंस गए हैं. जिन्हें निकालने प्रशासनिक अधिकारियों ने रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया है.

पढ़ें: बाढ़ का कोहराम: बिलासपुर के 10 से ज्यादा गांवों में भरा पानी, हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन

लोगों को दूसरी जगह किया गया शिफ्ट

टीम सुबह से देर शाम तक लोगों को बाढ़ से निकालने की कोशिश करती रही. घरों में पानी के भर जाने से लोगों को सुरक्षित ठिकानों में रखा गया है. अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों को नदी के पास नहीं जाने के निर्देश दिए गए हैं. जिला प्रशासन और स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (SDRF) की टीम ने कई परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया है.

पढ़ें: मुंगेली में बारिश और बाढ़ का कहर: घरों में घुसा पानी, 20 घर गिरे


खतरे के निशान से उपर बह रही नदी

बारिश की वजह से नदी-नाले खतरे के निशान से उपर बह रहे हैं. पानी के बढ़ते जलस्तर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हालात को नियंत्रित करने में दो से चार दिन का समय लग सकता है. बिल्हा के नायब तहसीलदार ने बताया है कि अब तक लगभग 24 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. साथ ही स्कूलों में ठहराए गए 200 लोगों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.