बिलासपुरः लाल खदान रेलवे ओवर ब्रिज के पास चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. बुधवार को सुबह ट्रक कोयला लेकर आ रही थी. इस दौरान ट्रक में आग लग गई. देखते-देखते आग तेजी से फैल गई. पुलिस और दमकल विभाग के टीम ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर बचाई जान
पुलिस टीम ने बताया कि ट्रक संख्या सीजी 10 एक्यू 0447 मस्तूरी की ओर से आ रही थी. लाल खदान ओवर ब्रिज क्रॉस करने के बाद ढलान पर आते समय अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई. आग तेजी से डीजल टैंक और फिर टायर तक पहुंच गई. ड्राइवर ट्रक से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई. ड्राइवर ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सका. आग ने पूरे ट्रक को अपने जद में ले लिया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई.
बालोद में खाद से भरे चलती ट्रक में लगी आग
बड़ा हादसा होने से टला
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और तोरवा पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में कोयला सहित पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया. घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. ट्रक में आग कैसे लगी अबतक पता नहीं चल पाया है. तोरवा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.