बिलासपुर: जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. बिलासपुर के अपोलो हाॅस्पिटल में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से अस्पताल के आपातकाल गेट की तरफ अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में दमकल और एनडीआरएफ की मदद से आग बुझाई गई.
अस्पताल में अफरातफरी का माहौल: गुरुवार के शाम पांच बजे अचानक अपोलो हाॅस्पिटल के इमरजेंसी गेट के पास आग लग गई, जिस वजह से अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए एनडीआरएफ की टीम और दमकल की टीम को बुला लिया और आग पर काबू पाया गया. प्रबंधन ने इस घटना को लेकर बताया कि जैसे ही फायर सिस्टम अलर्ट हुआ, वैसे ही फायर सेफ्टी की टीम अपने अपने कामों में लग गई और आसपास के मरीजों को वहां से हटाकर दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर की सियासत...बिलासपुर की विधानसभा सीटों पर शुरू से रहा है भाजपा का दबदबा
शॉर्ट सर्किट से लगी आग: इस आगजनी में किसी प्रकार कोई जनहानि नहीं हुई है. समय रहते सभी को शिफ्ट कर लिया गया. फिलहाल आग लगने का कारण अस्पताल के लॉन्ड्री वाशिंग मशीन में कपड़े पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण बताया जा रहा है. अस्पताल के सेकेंड फ्लोर की तरफ धुंआ काफी भर गया था, जिसे एनडीआरएफ टीम ने एग्जास्ट मशीन लगाकर नियंत्रित किया. आग लगाने की वजह से अस्पताल के वार्डों में धुआं फैल गया. अस्पताल प्रबंधन ने इस दौरान आपातकाल सोवा को बंद कर दिया, जिस वजह से मरीजों को भी काफी तकलीफ हुई.