ETV Bharat / state

Apollo Hospital fire:बिलासपुर के अपोलो हाॅस्पिटल में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल और एनडीआरएफ की टीम

बिलासपुर के अपोलो हाॅस्पिटल में गुरुवार को अचानक आग लग गई. इसकी वजह से अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया. दमकल और एनडीआरएफ की मदद से आग पर काबू पाया गया. हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

Apollo Hospital fire
अपोलो अस्पताल में लगी आग
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 9:53 PM IST

अपोलो अस्पताल में लगी आग

बिलासपुर: जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. बिलासपुर के अपोलो हाॅस्पिटल में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से अस्पताल के आपातकाल गेट की तरफ अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में दमकल और एनडीआरएफ की मदद से आग बुझाई गई.

अस्पताल में अफरातफरी का माहौल: गुरुवार के शाम पांच बजे अचानक अपोलो हाॅस्पिटल के इमरजेंसी गेट के पास आग लग गई, जिस वजह से अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए एनडीआरएफ की टीम और दमकल की टीम को बुला लिया और आग पर काबू पाया गया. प्रबंधन ने इस घटना को लेकर बताया कि जैसे ही फायर सिस्टम अलर्ट हुआ, वैसे ही फायर सेफ्टी की टीम अपने अपने कामों में लग गई और आसपास के मरीजों को वहां से हटाकर दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर की सियासत...बिलासपुर की विधानसभा सीटों पर शुरू से रहा है भाजपा का दबदबा

शॉर्ट सर्किट से लगी आग: इस आगजनी में किसी प्रकार कोई जनहानि नहीं हुई है. समय रहते सभी को शिफ्ट कर लिया गया. फिलहाल आग लगने का कारण अस्पताल के लॉन्ड्री वाशिंग मशीन में कपड़े पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण बताया जा रहा है. अस्पताल के सेकेंड फ्लोर की तरफ धुंआ काफी भर गया था, जिसे एनडीआरएफ टीम ने एग्जास्ट मशीन लगाकर नियंत्रित किया. आग लगाने की वजह से अस्पताल के वार्डों में धुआं फैल गया. अस्पताल प्रबंधन ने इस दौरान आपातकाल सोवा को बंद कर दिया, जिस वजह से मरीजों को भी काफी तकलीफ हुई.

अपोलो अस्पताल में लगी आग

बिलासपुर: जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. बिलासपुर के अपोलो हाॅस्पिटल में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से अस्पताल के आपातकाल गेट की तरफ अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में दमकल और एनडीआरएफ की मदद से आग बुझाई गई.

अस्पताल में अफरातफरी का माहौल: गुरुवार के शाम पांच बजे अचानक अपोलो हाॅस्पिटल के इमरजेंसी गेट के पास आग लग गई, जिस वजह से अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए एनडीआरएफ की टीम और दमकल की टीम को बुला लिया और आग पर काबू पाया गया. प्रबंधन ने इस घटना को लेकर बताया कि जैसे ही फायर सिस्टम अलर्ट हुआ, वैसे ही फायर सेफ्टी की टीम अपने अपने कामों में लग गई और आसपास के मरीजों को वहां से हटाकर दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर की सियासत...बिलासपुर की विधानसभा सीटों पर शुरू से रहा है भाजपा का दबदबा

शॉर्ट सर्किट से लगी आग: इस आगजनी में किसी प्रकार कोई जनहानि नहीं हुई है. समय रहते सभी को शिफ्ट कर लिया गया. फिलहाल आग लगने का कारण अस्पताल के लॉन्ड्री वाशिंग मशीन में कपड़े पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण बताया जा रहा है. अस्पताल के सेकेंड फ्लोर की तरफ धुंआ काफी भर गया था, जिसे एनडीआरएफ टीम ने एग्जास्ट मशीन लगाकर नियंत्रित किया. आग लगाने की वजह से अस्पताल के वार्डों में धुआं फैल गया. अस्पताल प्रबंधन ने इस दौरान आपातकाल सोवा को बंद कर दिया, जिस वजह से मरीजों को भी काफी तकलीफ हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.