बिलासपुर: महिला एल्डरमैन से बाजार में बदसलूकी करने वाले निगम के ठेकाकर्मी पर FIR दर्ज हो गई है. बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने मामले की शिकायत गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से की. जिसके बाद कुछ ही मिनटों में बड़ा एक्शन हुआ. गृहमंत्री ने निगम कमिश्नर को फोन कर आरोपी निगमकर्मी को तुरंत बर्खास्त करने का निर्देश दिया. इसके तत्काल बाद ही मामले में आरोपी के खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई.
एल्डरमैन से निगमकर्मी ने की बदतमीजी
मामला बिलासपुर के बृहस्पतिबाजार का है. जहां सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एल्डरमैन अजरा खान निकली हुई थी. इसी दौरान जब वो बाजार पहुंची तो सफाई के काम में लगे निगमकर्मियों को धूल के कारण पानी डालकर सफाई करने के निर्देश दिए. महिला जनप्रतिनिधि की बातों को सुनकर एक निगमकर्मी तैश में आ गया और अजरा खान से उलझ पड़ा. भरे बाजार में निगमकर्मी महिला एल्डरमैन से बदतमीजी करने लगा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पढ़ें: गौरेला: नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोपी 3 घंटे में गिरफ्तार
आरोपियों पर FIR
मामले की शिकायत महिला जनप्रतिनिधि ने मौके से ही विधायक शैलेष पांडेय को दी. जिसके बाद शैलेष पांडेय ने इस मामले की पूरी जानकारी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को दी. सफाई सुपरवाइजर विक्की यादव और संदीप डहरिया के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई है.
क्या होता है एल्डरमैन ?
जैसे पार्षद अपने वार्ड की जिम्मेदारी देखते हैं, वैसे ही एल्डरमैन पर नगर पालिका क्षेत्र की जिम्मेदारी होती है. एक तरह से वे शहर के प्रतिनिधि माने जाते हैं. इनकी जिम्मेदारी होती है कि वे शहर के विकास का काम देखें.