बिलासपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी के प्रमुख अजीत जोगी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. अब जाति मामले में जोगी के खिलाफ बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज करवाई गई है.
जोगी के खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. जोगी की जाति की जांच के लिए बनाई गई छानबीन समिति द्वारा फैसला दिए जाने के बाद ये कार्रवाई की गई है.
गैरजमानती धारा में दर्ज हुई FIR
समिति के फैसले के आधार पर कलेक्टर की ओर से तहसीलदार ने अजीत जोगी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज करवाई है. ये केस गैरजमानती धारा के तहत दर्ज कराया गया है, जिसमें दो साल तक की सजा का प्रावधान है.
पढ़ें : सीएम हाउस में आज मनेगा पोला और हरतालिका तीज का जश्न, मुख्यमंत्री ने दिया है न्योता
हाईकोर्ट में जोगी ने लगाई है याचिका
हालांकि अजीत जोगी ने समिति के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.