गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: प्रशासन के निर्देश के बाद भी होम आइसोलेशन का पालन नहीं करने वाले जिले के 3 लोगों पर FIR दर्ज की गई है साथ ही इन्हें शासन के बनाए क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखा गया है.
पहला मामला मरवाही थाना क्षेत्र के तेंदूमूड़ा गांव का है, जहां के रहने वाला युवक 17 मार्च को हैदराबाद से वापस अपने गांव आया था, इसके बाद निगरानी दल ने उसे होम आइसोलोशन के निर्देश दिए थे, लेकिन युवक निर्देशों का उल्लंघन कर गांव में घूम रहा था.
वहीं, बाकी के दो मामले पेंड्रा के हैं, जहां रहने वाले दोनों युवक दिल्ली और मुंबई से वापस आए थे, जिसके बाद इन्हें होम आइसोलेशन के लिए कहा गया था, लेकिन नियमों का पालन न कर दोनों घर के बाहर चौक-चौराहों पर घूम रहे था.
फिलहाल तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और शासन के बनाए आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है.