ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्वतंत्रता दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल

गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्वतंत्रता दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल किया गया है. कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

Independence Day celebration final rehearsal
स्वतंत्रता दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 3:00 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्वतंत्रता दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल किया गया. इस मुख्य समारोह की तैयारी को लेकर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने निरीक्षण किया. रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक (डीआरडीए) आर के खुटे को बनाया गया जो ध्वजारोहण किया.

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खौफ के बीच हर घर तिरंगा अभियान का लक्ष्य पूरा करेंगे सीआरपीएफ जवान


रिहर्सल के दौरान कई मख्य अतिथि मौजूद: रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक (डीआरडीए) आरके खुटे को बनाया गया जो ध्वजारोहण किया. फाइनल रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, स्वागत, ध्वजारोहण, परेड सलामी, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडरों से परिचय, पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया. उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जिला मुख्यालय के गुरुकुल खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि और ध्वजारोहण करेंगे.


अधिकारियों के दिए आवश्यक मार्गदर्शन: कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कार्यक्रमों के रिहर्सल का अवलोकन करने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के गरिमामय प्रस्तुति के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया. उन्होंने बैठक व्यवस्था का जायजा लिया. प्रवेश द्वार पर सैनेटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों, कर्मचारियों और आमंत्रितों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सके. इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीसी एक्का, संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्वतंत्रता दिवस समारोह का फाइनल रिहर्सल किया गया. इस मुख्य समारोह की तैयारी को लेकर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने निरीक्षण किया. रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक (डीआरडीए) आर के खुटे को बनाया गया जो ध्वजारोहण किया.

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खौफ के बीच हर घर तिरंगा अभियान का लक्ष्य पूरा करेंगे सीआरपीएफ जवान


रिहर्सल के दौरान कई मख्य अतिथि मौजूद: रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक (डीआरडीए) आरके खुटे को बनाया गया जो ध्वजारोहण किया. फाइनल रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, स्वागत, ध्वजारोहण, परेड सलामी, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडरों से परिचय, पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया. उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जिला मुख्यालय के गुरुकुल खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि और ध्वजारोहण करेंगे.


अधिकारियों के दिए आवश्यक मार्गदर्शन: कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कार्यक्रमों के रिहर्सल का अवलोकन करने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के गरिमामय प्रस्तुति के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया. उन्होंने बैठक व्यवस्था का जायजा लिया. प्रवेश द्वार पर सैनेटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों, कर्मचारियों और आमंत्रितों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सके. इस अवसर पर अपर कलेक्टर बीसी एक्का, संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.