ETV Bharat / state

Bilaspur News: बिलासपुर में भिड़े कांग्रेस के दो गुट - जिला यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष नितेश ठाकुर

बिलासपुर में कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई. मारपीट में एक कार्यकर्ता घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है. इधर विरोध में दूसरे गुट ने सिविल लाइन थाना का घेराव किया है.

police station Gherao
थाना घेराव
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 10:56 AM IST

कांग्रेस के दो गुट भिड़े

बिलासपुर: कांग्रेस का अंतर्कलह चुनाव से पहले सार्वजनिक होता जा रहा है. ताजा मामला बिलासपुर से है. शुक्रवार कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दोरान एक कांग्रेस नेता घायल हो गया. घायल नेता के समर्थन में यूथ कांग्रेसियों ने सिविल लाइन थाने का घेराव कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

बातचीत के दौरान हुआ विवाद: दोनों गुटों में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को खत्म करने के लिए दोनों पक्षों को कांग्रेस भवन बुलाया गया था. प्रदेश यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी मामले में जांच करने पहुंचे थे. दोनों पक्षों ने पदाधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखा. इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. समझाइश के बाद दोनों पक्ष कांग्रेस भवन से बाहर निकल गए.

समझाइश के बाद हुई मारपीट: कांग्रेस भवन से निकलने के बाद मस्तूरी यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत मैग्नेटो मॉल के पास पहुंचा. तभी अचानक उस पर नितेश ठाकुर और उसके साथियों ने हॉकी स्टिक और डंडे से हमला कर दिया, जिससे विश्वजीत गंभीर रूप से घायल हो गया है. विश्वजीत का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अपोलो रेफर कर दिया गया.

Bilaspur News: महिला पर 11 साल के बच्चे से यौन शोषण का आरोप, विरोध में रतनपुर थाने का घेराव
Bilaspur News: सर्वआदिवासी समाज ने रतनपुर थाने का किया घेराव, जानिए पूरा मामला
BJP CG Assembly gherao in Raipur: बीजेपी का विधानसभा घेराव, प्रशासन सतर्क, रायपुर के लिए ट्रैफिक प्लान जारी

विरोध में थाना घेराव: घटना के बाद विश्वजीत के समर्थक बड़ी संख्या में सिविल लाइन थाने पहुंच गए. समर्थकों ने 307 के तहत कार्रवाई करने की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया. इधर, पुलिस घायल के मेमो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया गया है कि डॉक्टरी रिपोर्ट आने के बाद आगे की धारा जोड़ी जायेगी.

कांग्रेस के दो गुट भिड़े

बिलासपुर: कांग्रेस का अंतर्कलह चुनाव से पहले सार्वजनिक होता जा रहा है. ताजा मामला बिलासपुर से है. शुक्रवार कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दोरान एक कांग्रेस नेता घायल हो गया. घायल नेता के समर्थन में यूथ कांग्रेसियों ने सिविल लाइन थाने का घेराव कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

बातचीत के दौरान हुआ विवाद: दोनों गुटों में पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को खत्म करने के लिए दोनों पक्षों को कांग्रेस भवन बुलाया गया था. प्रदेश यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी मामले में जांच करने पहुंचे थे. दोनों पक्षों ने पदाधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखा. इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. समझाइश के बाद दोनों पक्ष कांग्रेस भवन से बाहर निकल गए.

समझाइश के बाद हुई मारपीट: कांग्रेस भवन से निकलने के बाद मस्तूरी यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वजीत अनंत मैग्नेटो मॉल के पास पहुंचा. तभी अचानक उस पर नितेश ठाकुर और उसके साथियों ने हॉकी स्टिक और डंडे से हमला कर दिया, जिससे विश्वजीत गंभीर रूप से घायल हो गया है. विश्वजीत का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अपोलो रेफर कर दिया गया.

Bilaspur News: महिला पर 11 साल के बच्चे से यौन शोषण का आरोप, विरोध में रतनपुर थाने का घेराव
Bilaspur News: सर्वआदिवासी समाज ने रतनपुर थाने का किया घेराव, जानिए पूरा मामला
BJP CG Assembly gherao in Raipur: बीजेपी का विधानसभा घेराव, प्रशासन सतर्क, रायपुर के लिए ट्रैफिक प्लान जारी

विरोध में थाना घेराव: घटना के बाद विश्वजीत के समर्थक बड़ी संख्या में सिविल लाइन थाने पहुंच गए. समर्थकों ने 307 के तहत कार्रवाई करने की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया. इधर, पुलिस घायल के मेमो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही है. पुलिस ने आश्वासन दिया गया है कि डॉक्टरी रिपोर्ट आने के बाद आगे की धारा जोड़ी जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.