ETV Bharat / state

जशपुर में ससुर ने दामाद को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस - ससूर ने की दामाद की हत्या

जशपुर के करमघाट गांव में ससुर ने दामाद की हत्या कर दी है. हत्या के बाद आरोपी ससुर फरार हो गया है. पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

हत्या , murdered
ससुर पर दामाद की हत्या का आरोप
author img

By

Published : May 24, 2021, 10:03 PM IST

Updated : May 24, 2021, 10:27 PM IST

जशपुरः जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के करमघाट गांव में सोमवार को एक हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार ससुर ने अपने दामाद की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है. दामाद खेत में मजदूरी का काम कर वापस लौट रहा था, इसी दौरान रास्ते में दामाद और ससुर के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ससुर ने दामाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें दामाद की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर लिया है. आरोपी ससुर मौके से फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ससुर पर दामाद की हत्या का आरोप

ससुर ने की दामाद की हत्या

बगीचा थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया कि दनगरी गांव के रहने वाले सहदेव राम अपनी मां और पत्नी के साथ ससुर के यहां रह रहा था. आरोपी और उसका दामाद करमघाट में मिर्च खेत में मजूदरी कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान मृतक का ससुर बिगो राम से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि रास्ते में ही ससुर ने, दामाद सहदेव राम की हत्या कर दी.

बिलासपुर पुलिस ने कोनी क्षेत्र में हुए मर्डर की गुत्थी ने सुलझाई, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

मामले में केस दर्ज

बगीचा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोग इक्कट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सहदेव राम को अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में आरोपी ससुर बिगो राम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की पतासाजी की जा रही है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

जशपुरः जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के करमघाट गांव में सोमवार को एक हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार ससुर ने अपने दामाद की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है. दामाद खेत में मजदूरी का काम कर वापस लौट रहा था, इसी दौरान रास्ते में दामाद और ससुर के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ससुर ने दामाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें दामाद की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर लिया है. आरोपी ससुर मौके से फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ससुर पर दामाद की हत्या का आरोप

ससुर ने की दामाद की हत्या

बगीचा थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया कि दनगरी गांव के रहने वाले सहदेव राम अपनी मां और पत्नी के साथ ससुर के यहां रह रहा था. आरोपी और उसका दामाद करमघाट में मिर्च खेत में मजूदरी कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान मृतक का ससुर बिगो राम से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि रास्ते में ही ससुर ने, दामाद सहदेव राम की हत्या कर दी.

बिलासपुर पुलिस ने कोनी क्षेत्र में हुए मर्डर की गुत्थी ने सुलझाई, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

मामले में केस दर्ज

बगीचा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोग इक्कट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सहदेव राम को अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में आरोपी ससुर बिगो राम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की पतासाजी की जा रही है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

Last Updated : May 24, 2021, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.