ETV Bharat / state

नकली ट्रैफिक पुलिस बताकर राहगीरों से करता था पैसा उगाही, आरोपी गिरफ्तार - नकली ट्रैफिक पुलिस

भिलाई में नकली ट्रैफिक पुलिस को गिरफ्तार कर लिया गया. राहगीरों से धमकी देकर पैसे उगाही का आरोपी है. पुलिस ने आरोपी को ढाई साल बाद गिरफ्तार किया है.

नकली ट्रैफिक पुलिस गिरफ्तार
नकली ट्रैफिक पुलिस गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 1:23 PM IST

भिलाई: नकली ट्रैफिक पुलिस बताकर राहगीरों से धमकी देकर पैसे उगाही करने वाले आरोपी को कुम्हारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कुम्हारी वार्ड 10 प्रेम सिंह उर्फ रामबेला को नकली ट्रैफिक पुलिस बनना महंगा पड़ा गया. पुलिस ने आरोपी को ढाई साल बाद गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर

नकली ट्रैफिक पुलिस बनाकर किया था चलानी कार्रवाई: आरोपी प्रेम सिंह ने साल 2019 में एक युवक की बाइक को किनारे खड़ा कराया. आरोपी ने फर्जी ट्रैफिक पुलिस का सिपाही बनकर उसका चालान काटा और फिर बाद में उससे रुपए और मोबाइल लेकर फरार हो गया. पुलिस को उसकी कई सालों से तलाशी में लगी थी.

कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया कि नेहरू नगर पश्चिम सुपेला निवासी अंकित चक्रवर्ती ने 2019 में आरोपी रामबेला के खिलाफ कुम्हारी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. कुम्हारी टोल नाका ढाबा के पास उसकी बाइक खड़ी थी. वह बाइक के पास जैसे ही पहुंचा वहां एक आदमी आया और खुद को ट्रैफिक पुलिस का जवान बताया. इसके बाद उसने उसकी गाड़ी का 8 हजार रुपए का चालान काट दिया. साथ ही साथ वह युवक को तत्काल चलान चुकाने का दबाव बनाने लगा और धमकी देते हुए कहा कि यदि रकम नहीं पटाओगे तो वो उसे बड़े मामले में फंसा देगा. इसके बाद उसने युवक से दबाव बनाते हुए 4 हजार रुपए गूगल पे करवाया और शेष 4 हजार रुपए के लिए उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया.

खाते के डिटेल्स निकलकर पुलिस पहुंची आरोपी तक: पुलिस ने बताया कि "प्रार्थी द्वारा जिस गुगल पे किया गया था उस खाते का डिटेल्स निकालकर पुलिस ने आरोपी तक पहुंची. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके खाते का डिटेल खंगालना शुरू किया. जिसमें पता चला कि वह शंकर नगर वार्ड 10 कुम्हारी का रहने वाला प्रेम सिंह उर्फ रामबेला का निकला है. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को ढाई वर्षों बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी प्रेम सिंह उर्फ रामबेला गिरफ्तार कर लिया.

भिलाई: नकली ट्रैफिक पुलिस बताकर राहगीरों से धमकी देकर पैसे उगाही करने वाले आरोपी को कुम्हारी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कुम्हारी वार्ड 10 प्रेम सिंह उर्फ रामबेला को नकली ट्रैफिक पुलिस बनना महंगा पड़ा गया. पुलिस ने आरोपी को ढाई साल बाद गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर

नकली ट्रैफिक पुलिस बनाकर किया था चलानी कार्रवाई: आरोपी प्रेम सिंह ने साल 2019 में एक युवक की बाइक को किनारे खड़ा कराया. आरोपी ने फर्जी ट्रैफिक पुलिस का सिपाही बनकर उसका चालान काटा और फिर बाद में उससे रुपए और मोबाइल लेकर फरार हो गया. पुलिस को उसकी कई सालों से तलाशी में लगी थी.

कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया कि नेहरू नगर पश्चिम सुपेला निवासी अंकित चक्रवर्ती ने 2019 में आरोपी रामबेला के खिलाफ कुम्हारी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. कुम्हारी टोल नाका ढाबा के पास उसकी बाइक खड़ी थी. वह बाइक के पास जैसे ही पहुंचा वहां एक आदमी आया और खुद को ट्रैफिक पुलिस का जवान बताया. इसके बाद उसने उसकी गाड़ी का 8 हजार रुपए का चालान काट दिया. साथ ही साथ वह युवक को तत्काल चलान चुकाने का दबाव बनाने लगा और धमकी देते हुए कहा कि यदि रकम नहीं पटाओगे तो वो उसे बड़े मामले में फंसा देगा. इसके बाद उसने युवक से दबाव बनाते हुए 4 हजार रुपए गूगल पे करवाया और शेष 4 हजार रुपए के लिए उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया.

खाते के डिटेल्स निकलकर पुलिस पहुंची आरोपी तक: पुलिस ने बताया कि "प्रार्थी द्वारा जिस गुगल पे किया गया था उस खाते का डिटेल्स निकालकर पुलिस ने आरोपी तक पहुंची. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके खाते का डिटेल खंगालना शुरू किया. जिसमें पता चला कि वह शंकर नगर वार्ड 10 कुम्हारी का रहने वाला प्रेम सिंह उर्फ रामबेला का निकला है. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस को ढाई वर्षों बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी प्रेम सिंह उर्फ रामबेला गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.