गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिला प्रशासन और जनसंपर्क विभाग ने 2 दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया है. भूपेश सरकार के 2 साल पूरो होने पर यह प्रदर्शनी लगाई गई है. इसके शुभारंभ के मौके पर जिला पंचायत सदस्य संगीता करसायल, गौरेला जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता पैकरा, पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव उत्तम वासुदेव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
विकास और निर्माण कार्यों की जानकारी
इस कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं पर आधारित पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है. इन पुस्तकों से शासकीय योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है. उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में राज्य और जिले के विकास और निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई है. यह जानकारी सभी के लिए उपयोगी है.
पढ़ें: महिला आयोग ने बनाई रंगोली, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भी पुस्तकें उपयोगी
कलेक्टर ने यह भी कहा कि प्रकाशित पुस्तकें आम लोगों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए उपयोगी और सार्थक साबित होगी. प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने भी विकास और निर्माण कार्यों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी को राज्य सरकार की अच्छी पहल बताया.
विधायक ने बताया सार्थक पहल
मरवाही विधायक डॉ. के के ध्रुव और बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय भी प्रदर्शनी पहुंचे. उन्होंने भी इसे एक सार्थक पहल बताया. प्रदर्शनी के जरिए राज्य और जिले के विकास की तस्वीर जनता के सामने प्रभावी रूप से प्रस्तुत की जा रही है. प्रदर्शनी के आयोजन से लोग शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक होंगे. वे योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित भी हो सकेंगे.
जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
जिला पंचायत सदस्य संगीता करसायल, गौरेला जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता पैकरा, पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव उत्तम वासुदेव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.