ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव EXCLUSIVE: 'मरवाही की जनता चाहती है विकास'

मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से पांचवे राउंड के बाद 13 हजार 904 मतों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव ने ETV भारत ने खास चर्चा की है.

Congress candidate DR KK Dhruv
डॉ. केके ध्रुव से खास बातचीत
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 12:11 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 12:45 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही के रण में जीत की ओर आगे बढ़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव ने ETV भारत से खास चर्चा की है. डॉ. केके ध्रुव ने कहा कि वे डॉक्टर हैं और आनेवाले दिनों में वे चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे. मलेरिया प्रभावित क्षेत्र होने के सवाल पर जवाब देते हुए केके ध्रुव ने कहा कि वे खुद मलेरिया अधिकारी रहे हैं और इस क्षेत्र में बेहतर काम किया जाएगा.

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव EXCLUSIVE

मरवाही में वोटिंग के दौरान मजबूत स्थिति पर केके ध्रुव ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिला बनाकर यहां की जनता का सपना पूरा किया. मरवाही की जनता विकास के प्रति आश्वस्त है. जोगी कांग्रेस और बीजेपी के साथ आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास कार्यों के नाम पर जनता के बीच गई थी. जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है.

उत्साह में कांग्रेस कार्यकर्ता

फिलहाल, डॉ. ध्रुव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से पांचवे राउंड के बाद 13 हजार 904 मतों से आगे चल रहे हैं. इस बढ़त को निर्णायक माना जा रहा है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उल्लास देखने को मिल रहा है.

पढ़ें-ETV भारत से बोले भाजपा प्रत्याशी गंभीर सिंह- 'जीते तो शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों पर फोकस'

20 राउंड में होनी है मतगणना

कोरोना के देखते हुए प्रशासन ने विशेष सावधानी बरती है. 20 राउंड में होने वाली मतगणना के परिणामों में ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई है. प्रेक्षक के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी मतगणना स्थल पर काउंटिंग की निगरानी कर रहे हैं.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही के रण में जीत की ओर आगे बढ़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव ने ETV भारत से खास चर्चा की है. डॉ. केके ध्रुव ने कहा कि वे डॉक्टर हैं और आनेवाले दिनों में वे चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे. मलेरिया प्रभावित क्षेत्र होने के सवाल पर जवाब देते हुए केके ध्रुव ने कहा कि वे खुद मलेरिया अधिकारी रहे हैं और इस क्षेत्र में बेहतर काम किया जाएगा.

कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव EXCLUSIVE

मरवाही में वोटिंग के दौरान मजबूत स्थिति पर केके ध्रुव ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को जिला बनाकर यहां की जनता का सपना पूरा किया. मरवाही की जनता विकास के प्रति आश्वस्त है. जोगी कांग्रेस और बीजेपी के साथ आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास कार्यों के नाम पर जनता के बीच गई थी. जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है.

उत्साह में कांग्रेस कार्यकर्ता

फिलहाल, डॉ. ध्रुव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से पांचवे राउंड के बाद 13 हजार 904 मतों से आगे चल रहे हैं. इस बढ़त को निर्णायक माना जा रहा है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उल्लास देखने को मिल रहा है.

पढ़ें-ETV भारत से बोले भाजपा प्रत्याशी गंभीर सिंह- 'जीते तो शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों पर फोकस'

20 राउंड में होनी है मतगणना

कोरोना के देखते हुए प्रशासन ने विशेष सावधानी बरती है. 20 राउंड में होने वाली मतगणना के परिणामों में ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई है. प्रेक्षक के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस के आला अधिकारी मतगणना स्थल पर काउंटिंग की निगरानी कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 10, 2020, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.