बिलासपुर : पिछले कई सालों से यातायात विभाग ने सड़क किनारे बेजा कब्जा कर चौकी बना रखा था. इससे आम जनता को यातायात जाम की स्थिति से निपटना पड़ता था. यही कारण है बेजा कब्जा हटाते हुए निगम ने चौकी को जमींदोज कर दिया है. शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को व्यवस्थित करने की कवायद के साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे प्रोजेक्ट का जायजा लेने एक दिन पहले नगर निगम कमिश्नर मंगला चौक के पुलिस चौकी पहुंचे थे.
ट्रैफिक पुलिस चौकी की वजह से आए दिन यहां यातायात जाम होता था. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत आईटीएमएस प्रोजेक्ट के लिए तारबाहर थाना परिसर में बन रहे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के सिग्नल संचालन में भी पुलिस चौकी बाधा बन रहा था.
सालों पहले किया गया था निर्माण : शहर में बढ़ते क्राइम के मद्देनजर को ध्यान में रखते हुए शहर से बाहर जाने वाली सड़कों के किनारे पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया था. मंगला चौक में भी यातायात पुलिस ने चौकी बनाई. यहां आने जाने वाली गाड़ियों की जांच की जाती थी. अपराध कर शहर से बाहर भागने वालों को भी यहां घेराबंदी कर पकड़ा जाता था. निर्माण के बाद से ही चौकी विवाद में आ गई थी. सड़क के बीचों बीच चौकी होने से यातायात जाम होता था.
ये भी पढ़ें- पति ने किया पत्नी पर जानलेवा हमला
पुलिस चौकी पर चला बुलडोजर : नगर निगम अतिक्रमण शाखा ने मंगला चौक में बेजा कब्जा में बने पुलिस चौकी को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया है. नगर निगम कमिश्नर ने इसके लिए आदेश जारी किया था. आदेश का तत्काल पालन करते हुए बेजा कब्जा में बने पुलिस चौकी को गिरा दिया गया है. पुलिस चौकी की वजह से आम जनता को तकलीफ होती थी. जनता को राहत पहुंचाने नगर निगम कमिश्नर ने फैसला करते हुए चौकी को गिराने के सख्त आदेश दिए. अब पुलिस चौकी पर बुलडोजर चलने से सड़क काफी चौड़ी हो गई है.