गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में लापरवाही के कारण एक बिजली कर्मचारी की मौत हो गई. मृतक का नाम लखन सिंह परिहार बताया जा रहा है, जो पेंड्रा बिजली कार्यालय में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था.
मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी बिना सुरक्षा बेल्ट लगाए ही खंभे पर बिजली ठीक करने के लिए चढ़ा था. जिसके बाद वह अचानक अनबैलेंस होकर खंभे से गिर गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बिना सुरक्षा बेल्ट के कर्मचारी कर रहा था काम
मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के कुदरी गांव का है. जहां 26 जून की शाम के लगभग 4 बजे तेज आंधी-तूफान के कारण बिजली गुल हो गई, जिसके बाद CSEB पेंड्रा में पदस्थ लाइनमैन लखन सिंह अपने साथी कर्मचारी के साथ बिजली ठीक करने के लिए पहुंचा. जहां वह खंभे में चढ़कर लाइन में फॉल्ट ढूंढ़ रहा था और अचानक शारीरिक संतुलन बिगड़ने से जमीन पर गिर गया. जिसके बाद साथी कर्मचारियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बिजली कर्मचारी परिहार सुरक्षा बेल्ट बांधे बगैर खंभे पर काम कर रहे थे. जिसके कारण वे खंभे से अनबैलेंस होकर गिर गए.
पढ़ें:-बिलासपुर में मिले कोरोना के 9 मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
बता दें कि अक्सर बारिश के मौसम में आंधी-तूफान की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल होने जैसी समस्या होती है. इस दौरान बिजली कर्मचारियों को सुधार करने के समय ऐतिहात के तौर पर सुरक्षात्मक चीजों का उपयोग करना बहुत जरुरी है. साथ ही विभाग के उच्च अधिकारीयों द्वारा भी इस बात का ध्यान रखने की जरुरत है.