बिलासपुर : राज्य निर्वाचन आयोग (Chhattisgarh State Election Commission) ने प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बिलासपुर नगर निगम (Bilaspur Municipal Corporation) के एकमात्र वार्ड नंबर 29 संजय गांधी वार्ड में चुनाव होगा. चुनाव की घोषणा के बाद से बिलासपुर की राजनीतिक गलियारों में अपनी-अपनी पार्टी की जीत को लेकर दावा भी शुरू हो गया है. कांग्रेस जहां 3 साल के विकास के मुद्दे को लेकर मैदान में उतरने की बात कह रही है तो भाजपा 2 साल से खाली पड़े बिना पार्षद के वार्ड होने से वार्ड की दुर्दशा को मुद्दा बनाकर जीत का दावा कर रही है.
टिकट पाने की जुगत में लगे कार्यकर्ता
इधर, कांग्रेस-भाजपा में उम्मीदवारी को लेकर भी दोनों ही पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता टिकट पाने की जुगत में लग गए हैं. माना जा रहा है कि यहां से जीत दर्ज किये स्व शेख गफ्फार के परिवार से ही किसी दूसरे को टिकट दिया जाएगा. वहीं भाजपा ने वार्ड में सक्रिय अपने कार्यकर्ताओं में उम्मीदवार की तलाश शुरू कर दी है. अब देखना होगा कि सत्ता के दम पर कांग्रेस दोबारा यहां जीत दर्ज कर पाती है या फिर 15 साल प्रदेश में राज किये भाजपा पर भरोसा जताती है.
यह है वार्ड की स्थिति
- वार्ड नंबर 29 संजय गांधी तारबाहर वार्ड.
- कुल मतदाताओं की संख्या 7107.
- पुरुष मतदाता 3538.
- महिला मतदाता 3567.
- पिछले चुनाव में हुआ था 70 फीसदी मतदान.
- कांग्रेस को मिले थे 3061 मत.
- भाजपा को महज 657 वोट से करना पड़ा था संतोष.