ETV Bharat / state

Bilaspur latest news 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला शाहीन बाई को मिलेगा बढ़ा पेंशन, कलेक्टर ने दिये आदेश - बिलासपुर एसडीएम

Bilaspur latest news बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. जनदर्शन में कलेक्टर ने ढाई घंटे तक 300 लोगों की निजी और सामुदायिक समस्याओं को गंभीरता से सुना. समस्याओं को तत्काल सुलझने वाले मामलों का मौके पर ही निराकरण किया.

Shaheen Bai will get increased pension
शाहीन बाई को मिलने वाले पेंशन बढ़ाने कलेक्टर ने दिये आदेश
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 10:09 PM IST

बिलासपुर: साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. जनदर्शन में कलेक्टर ने ढाई घंटे तक 300 लोगों की निजी और सामुदायिक समस्याओं को गंभीरता से सुना. समस्याओं को तत्काल सुलझने वाले प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण भी किया. वहीं कुछ गंभीर मामलों को टीएल पंजी में दर्ज करते हुए समय सीमा में अधिकारियों को निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये.

शाहीन बाई को मिली मदद

कलेक्टर ने पेंशन की राशि बढ़ाई: मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में मस्तूरी तहसील के कुली गांव की 80 वर्ष से अधिक उम्र की निराश्रित बुजुर्ग महिला शाहीन बाई पहुंची. उन्होंने कलेक्टर से मिलकर पेंशन की राशि दिलाने की मांग (Shaheen Bai will get increased pension) की. शाहीन बाई ने कलेक्टर सौरभ कुमार को बताया कि जितना पैसा निराश्रित पेंशन मिल रहा है, उतने में गुजारा नहीं होता, उसे ज्यादा पैसा का आवश्यकता रहती है. शाहीन बाई की बात सुनकर कलेक्टर ने अधिकारियों को पेंशन की राशि 350 रूपए से बढ़ाकर प्रतिमाह 500 रूपए नियमानुसार जारी (bilaspur Collector gave orders) करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव के खिलाफ राज्य महिला आयोग में शिकायत, ये है पूरा मामला

बिलासपुर कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं: जनदर्शन में कलेक्टर ने अत्यंत जरूरतमंद एवं गरीब परिवार के 16 लोगों का मौके पर ही राशन कार्ड बनवाकर वितरित करवाया. एक अन्य मामले में कलेक्टर ने कमरून निशा की समस्या का समाधान भरण-पोषण नियम के तहत करने के निर्देश बिलासपुर एसडीएम को दिए. आवेदिका ने बताया कि उसने अपना मकान और दुकान अपने बेटे के नाम कर दिया था, लेकिन अब बेटा और बहू उसे साथ नहीं रखते और न ही भरण-पोषण की राशि देते हैं.

बिलासपुर: साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. जनदर्शन में कलेक्टर ने ढाई घंटे तक 300 लोगों की निजी और सामुदायिक समस्याओं को गंभीरता से सुना. समस्याओं को तत्काल सुलझने वाले प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण भी किया. वहीं कुछ गंभीर मामलों को टीएल पंजी में दर्ज करते हुए समय सीमा में अधिकारियों को निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये.

शाहीन बाई को मिली मदद

कलेक्टर ने पेंशन की राशि बढ़ाई: मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में मस्तूरी तहसील के कुली गांव की 80 वर्ष से अधिक उम्र की निराश्रित बुजुर्ग महिला शाहीन बाई पहुंची. उन्होंने कलेक्टर से मिलकर पेंशन की राशि दिलाने की मांग (Shaheen Bai will get increased pension) की. शाहीन बाई ने कलेक्टर सौरभ कुमार को बताया कि जितना पैसा निराश्रित पेंशन मिल रहा है, उतने में गुजारा नहीं होता, उसे ज्यादा पैसा का आवश्यकता रहती है. शाहीन बाई की बात सुनकर कलेक्टर ने अधिकारियों को पेंशन की राशि 350 रूपए से बढ़ाकर प्रतिमाह 500 रूपए नियमानुसार जारी (bilaspur Collector gave orders) करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव के खिलाफ राज्य महिला आयोग में शिकायत, ये है पूरा मामला

बिलासपुर कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं: जनदर्शन में कलेक्टर ने अत्यंत जरूरतमंद एवं गरीब परिवार के 16 लोगों का मौके पर ही राशन कार्ड बनवाकर वितरित करवाया. एक अन्य मामले में कलेक्टर ने कमरून निशा की समस्या का समाधान भरण-पोषण नियम के तहत करने के निर्देश बिलासपुर एसडीएम को दिए. आवेदिका ने बताया कि उसने अपना मकान और दुकान अपने बेटे के नाम कर दिया था, लेकिन अब बेटा और बहू उसे साथ नहीं रखते और न ही भरण-पोषण की राशि देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.