ETV Bharat / state

जादू टोना के शक में बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप, सिम्स में गंभीर हालत में भर्ती

Elderly Woman Assaulted बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम भदौरा में रहने वाली 70 वर्षीय वृद्ध महिला पर जादू टोना का आरोप लगाया गया.इसके बाद आरोपियों ने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की.लेकिन परिजनों ने बुजुर्ग महिला को जलाने का आरोप लगाया है.जिसकी जांच में पुलिस जुटी है.

Elderly woman assaulted
जादू टोना के शक में बुजुर्ग महिला से मारपीट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 13, 2024, 1:02 PM IST

बिलासपुर : मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम भदौरा में जादू टोना के शक में ग्रामीणों ने एक 70 वर्षीय महिला के साथ पहले मारपीट की.इसके बाद उसे जिंदा जलाने की कोशिश हुई. महिला को गंभीर हालत में बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या है मामला ? : मस्तूरी के भदौरा गांव में रहने वाली भूरी बाई गुरुवार रात अपने घर पर थी. इसी बीच देर रात करीबन 12 बजे गांव में रहने वाले कुछ लोग उन्हें घर से बुलाकर ले गए. बुजुर्ग के परिवार को भनक तक नहीं लगी. बताया जा रहा है कि जहां बुजुर्ग महिला को ले जाया गया.वहां पहले से ही कोई बैगा ने पूजा पाठ की तैयारी करके रखा था.महिला के पहुंचते ही बैगा ने पूजा शुरु की.थोड़ी देर बाद बुजुर्ग महिला की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे.जहां देखा कि महिला बाड़ी में पड़ी है.

महिला के परिजनों का आरोप : महिला की बहू के अनुसार गांव के ही केजउ राठौर और उसके साथियों ने महिला के साथ मारपीट की है.केजउ ने बाहर से बैगा बुलवाया. फिर उसके साथ मिलकर जादू टोना के शक में उसकी सास के साथ मारपीट की है. साथ ही गर्म लोहे से उनके शरीर को अलग- अलग जगहों पर दागा है. महिला के बाल को भी जलाया है

''महिला से मारपीट और उसके बाल जलाने की सूचना मिली है. इस पर जवानों को सिम्स भेजा गया है. साथ ही गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है. घायल महिला का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.'' रविंद्र कुमार अनंत, थाना प्रभारी

आरोप और बयान में है विरोधाभास : परिजनों ने महिला को डायल 112 की मदद से गंभीर स्थिति में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की सही जानकारी जुटाने में लगी है. वहीं एएसपी ग्रामीण अर्चना झा के मुताबिक मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम भदोरा वाले प्रकरण में आहत महिला का कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से कथन कराया गया है. महिला के परिजनों ने थाने में दिये गये आवेदन और उस कथन में विरोधाभास होने से अभी प्रकरण को जांच में रखा गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

राममंदिर निर्माण के लिए ननिहाल से गया मजबूत लोहा, बीएसपी के फौलाद से खड़ा हुआ ढांचा
भिलाई स्टील प्लांट में हड़ताल का नोटिस, सेल प्रबंधन के खिलाफ फूटा कर्मियों का गुस्सा
भिलाई के मैत्री बाग में नन्हें शावकों की पहली झलक, केज से निकाला गया बाहर

बिलासपुर : मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम भदौरा में जादू टोना के शक में ग्रामीणों ने एक 70 वर्षीय महिला के साथ पहले मारपीट की.इसके बाद उसे जिंदा जलाने की कोशिश हुई. महिला को गंभीर हालत में बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या है मामला ? : मस्तूरी के भदौरा गांव में रहने वाली भूरी बाई गुरुवार रात अपने घर पर थी. इसी बीच देर रात करीबन 12 बजे गांव में रहने वाले कुछ लोग उन्हें घर से बुलाकर ले गए. बुजुर्ग के परिवार को भनक तक नहीं लगी. बताया जा रहा है कि जहां बुजुर्ग महिला को ले जाया गया.वहां पहले से ही कोई बैगा ने पूजा पाठ की तैयारी करके रखा था.महिला के पहुंचते ही बैगा ने पूजा शुरु की.थोड़ी देर बाद बुजुर्ग महिला की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे.जहां देखा कि महिला बाड़ी में पड़ी है.

महिला के परिजनों का आरोप : महिला की बहू के अनुसार गांव के ही केजउ राठौर और उसके साथियों ने महिला के साथ मारपीट की है.केजउ ने बाहर से बैगा बुलवाया. फिर उसके साथ मिलकर जादू टोना के शक में उसकी सास के साथ मारपीट की है. साथ ही गर्म लोहे से उनके शरीर को अलग- अलग जगहों पर दागा है. महिला के बाल को भी जलाया है

''महिला से मारपीट और उसके बाल जलाने की सूचना मिली है. इस पर जवानों को सिम्स भेजा गया है. साथ ही गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है. घायल महिला का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.'' रविंद्र कुमार अनंत, थाना प्रभारी

आरोप और बयान में है विरोधाभास : परिजनों ने महिला को डायल 112 की मदद से गंभीर स्थिति में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की सही जानकारी जुटाने में लगी है. वहीं एएसपी ग्रामीण अर्चना झा के मुताबिक मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम भदोरा वाले प्रकरण में आहत महिला का कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से कथन कराया गया है. महिला के परिजनों ने थाने में दिये गये आवेदन और उस कथन में विरोधाभास होने से अभी प्रकरण को जांच में रखा गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

राममंदिर निर्माण के लिए ननिहाल से गया मजबूत लोहा, बीएसपी के फौलाद से खड़ा हुआ ढांचा
भिलाई स्टील प्लांट में हड़ताल का नोटिस, सेल प्रबंधन के खिलाफ फूटा कर्मियों का गुस्सा
भिलाई के मैत्री बाग में नन्हें शावकों की पहली झलक, केज से निकाला गया बाहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.