बिलासपुर : सड़क पर जा रहे 90 साल के बुजुर्ग को गाय ने ऐसा धक्का दिया कि नाली में गिरते ही उनकी मौत हो गई. इस मामले में 1 दिन पहले उनकी लाश संदिग्ध हालत में नाली में पड़ी मिली थी. जांच कर रही सरकंडा थाना पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता लगाया कि बुजुर्ग की मौत क्यों हुई थी. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया (Elderly dies due to cow attack in Bilaspur) है.
कैसे हुई थी घटना : बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पोस्ट ऑफिस से पैदल घर लौट रहे थे. तभी राजकिशोर नगर के पास खड़े एक गाय ने उन्हें मार दिया. सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले ओम प्रकाश कोल इंडिया में कर्मचारी थे. उनके बेटे और बहू भी उनके साथ रहते थे. बुधवार को बेटा और बहू दोनों अपने काम पर चले गए थे. इस दौरान बुजुर्ग ओमप्रकाश किसी काम से पैदल पोस्ट ऑफिस के लिए निकले और काम पूरा करने के बाद सवा 11 बजे वापस लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें- सूदखोरों से त्रस्त होकर युवक ने किया सुसाइड
सड़क पर खड़ी गाय ने मारा : इसी दौरान सड़क पर कुछ गाय खड़ी थी, जिनमें से एक गाय ने उन्हें पीछे से उठाकर सीधे नाली में पटक दिया. इससे उनके सिर पर चोट लगी . गंभीर चोट के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने देखा कि बुजुर्ग की लाश नाली में पड़ी है. सिर में चोट के निशान थे. इस मामले को लेकर जांच कर रही सरकंडा पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज से पता लगा लिया कि वृद्ध की मौत कैसे (Video of death captured on CCTV ) हुई. मामले में पुलिस ने जांच कार्रवाई पूरी कर ली है.