बिलासपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार और पुलिस कई पैतरे अपना रही है. वहीं तखतपुर नगर पालिका क्षेत्र में अब ड्रोन कैमरे से पुलिस बेवजह घूमने वाले पर निगरानी रखेगी. बताया जा रहा है कि नगर स्तर में लॉक डाउन का पूरा पालन ना होने के कारण लोग बेवजह घूम रहे हैं. टेक्नोलॉजी के जरिए उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए और बेवजह घूम रहे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए नगर में रविवार से ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. यह कैमरा पूरे नगर में चारों तरफ अपनी पैनी निगाह रखेगा.
वहीं जो भी शख्स बेवजह घूमते पाया गया, ड्रोन कैमरा उसकी तस्वीर कैद कर इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को देगा और इसके आधार पर प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगा.