बिलासपुर: बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया. ट्रक चालक को वाहन चलाते समय झपकी आने से खड़े हाईवे में जाकर टकरा गया. जिससे ट्रक के सामने मे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इसपर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (Masturi Road Accident)
यह भी पढ़ें: snake in wine bottle: जांजगीर चांपा में शराब की बोतल में मिला सांप, मचा हड़कंप
मस्तूरी सड़क हादसा: दरअसल बिलासपुर से जांजगीर चांपा जाने वाले रास्ते पर आए दिन ट्रक दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा के मस्तूरी फोरलेन में तिराहा चौक के पास आज सुबह सुबह तड़के 5:00 बजे के आसपास यह घटना हुआ. जहां एक ट्रेलर ने फोर लाइन रोड पर राइस मिल के पास खड़ी हाईवा से जा टकराई. जिसमें चालक की ड्राइविंग सीट पर ही दबने की वजह से वह दम तोड़ दिया है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी का नंबर RJ 17GA6877 है.
वही ट्रेलर के दूसरे ड्राइवर ने बताया कि "वह राजस्थान के रहने वाले हैं और दोनों ही ड्राइवर हैं. झप्पी लगने की वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर खड़ी हाईवा में जाकर टकरा गई. जब यह एक्सीडेंट हुआ तब दूसरा ड्राइवर सो रहा था गाड़ी का सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो चुका है.
मौके पर मस्तूरी पुलिस पेट्रोलिंग करते पहुंची और मृत ड्राइवर के शव को मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र के मरचूरी में रखा गया है. पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है.