बिलासपुर: मस्तूरी क्षेत्र में 3 साल पहले एक युवक गुमशुदा हो गया. परिवार वालों ने उसकी काफी तलाश की. उसका कुछ पता नहीं चला. थक हारकर परिवार वालों ने मस्तूरी थाने में युवक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने भी युवक की तलाशी शुरू की. कुछ हाथ नहीं लगा. लेकिन इस घटना के तीन साल बाद पुलिस को हाथ एक सुराग लगा.
चार लोगों ने की हत्या: मामला मस्तूरी के मल्हार गांव का बताया जा रहा है. जांच के दौरान पुलिस को लापता युवक विकास कुमार के बारे में पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है. इस दौरान युवक जिन लोगों से मिलता था उनसे पूछताछ की गई. इसी दौरान दो नाबालिग से पुलिस को पता चला कि विकास की हत्या चार लोगों ने मिलकर की थी. साल 2020 में धनतेरस के दिन रस्सी से गला घोंटकर युवक की हत्या की गई. लाश को तालाब स्थित खेत में दफना दिया. इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लाश की तलाश में पुलिस खेत पहुंची. जहां खुदाई कर लाश की तलाश की जा रही है.
खेत में खुदाई का काम जारी: चौकी प्रभारी विष्णु यादव ने बताया की पुलिस खुदाई के लिए मजिस्ट्रेट तहसीलदार से अनुमति ली गई. बुधवार से खुदाई शुरू की गई. लेकिन शाम होने के बाद खेतों में खुदाई का काम रोक दिया गया. जिसे गुरुवार को फिर से शुरू किया गया है. खेत मे फसल होने के कारण जगह ढूंढने में काफी परेशानी हो रही है. खुदाई जारी है.