बिलासपुर: पेंड्रा क्षेत्र के रहने वाले डॉक्टर प्रकाश सुल्तानिया के रहस्यमयी तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है. पुलिस को डॉक्टर का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें रसूखदार और भूमाफियाओं से तंग होने का जिक्र किया गया है.
इस मामले में जेसीसीजे प्रमुख अजीत जोगी ने चिंता जाहिर करते हुए पुलिस को जल्द डॉक्टर को खोज निकालने का निर्देश दिया है.
बता दें कि पेंड्रा क्षेत्र के रहनेवाले डॉक्टर प्रकाश सुल्तानिया बिलासपुर में रहकर प्रैक्टिस कर रहे थे. बीते बुधवार को उनके नाम से एक सुसाइड नोट भी मिला, लेकिन अभी तक डॉक्टर को ट्रेस नहीं किया जा सका है.
डॉक्टर सुल्तानिया ने अपने सुसाइड नोट में रसूखदार और भूमाफियाओं से तंग होने का जिक्र किया है और डराने-धमकाने की बात भी लिखी है. आज इस मामले को लेकर पेंड्रा क्षेत्र को बंद किया गया है और पुलिस से जल्द इस मामले में जांच करने की मांग की गई है.