बिलासपुर: जिले में शनिवार की सुबह एक तरफ लोग अपने घरों से निकलकर बूथ पर वोट डालने पहुंचे थे तो वहीं दूसरी ओर एक बेटा अपनी बुजुर्ग मां को गोद में उठाकर मतदान केन्द्र पहुंचा और मतदान कराया.
बता दें कि बिलासपुर नगर निगम में सुबह से लेकर शाम तक मतदान की प्रकिया जारी रही. लोग सुबह से ही बूथ पर अपने प्रत्याशियों को वोट डालने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ जगहों पर मतदाताओं के लिए पानी की व्यवस्था नहीं की गई थी और बुजुर्ग, असहाय और दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की उपलब्धता की भी कमी नजर आई.
इन सबके बीच वार्ड नंबर 11/12 में केन्द्र क्रमांक 82 में बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को गोद में उठाकर मतदान केंद्र पहुंचा और मतदान कराया.