बिलासपुर : साल 1973 में रिशी कपूर और डिंपल कपाड़िया अभिनीत एक फिल्म आई थी, बॉबी (Bobby). इस फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. वहीं इस फिल्म का एक गीत...झूठ बोले कौआ काटे काले कौए से डरियो, मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो...काफी चर्चित हुआ. यह गाना चर्चित इसलिए हुआ था क्योंकि इसमें पति-पत्नी के बीच में होने वाले तकरार को रूपहले परदे पर बखूबी दिखाया गया था. इस गाने की चर्चा यहां इसलिए हो रही है क्योंकि इस गाने को एक बार फिर से चरितार्थ कर दिया है बिलासपुर के एक पति-पत्नी की जोड़ी (Husband And Wife Couple) ने. हुआ कुछ यूं कि कुछ दिन पहले पति-पत्नी के बीच तकरार हुई और यह तकरार आपसी विवाद बन गया. फिर क्या था आनन-फानन में पत्नी अपने पति को छोड़ मायके चली गई. इसका नतीजा यह हुआ कि विरह की पीड़ा झेल रहे पति ने फांसी का फंदा (Neck's Noose) तैयार कर आत्महत्या (Suicide) करने की बात सोच ली.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112
दरअसल बुधवार दोपहर करीब 3 बजे कोटा थाना के डायल 112 (Dial 112) के पुलिसकर्मी को ग्राम पंचायत खुरदूर निवासी एक युवक द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही सक्रियता दिखाते हुए आनन-फानन में डायल 112 के पुलिसकर्मी सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे. जब तक युवक फांसी का फंदा बनाकर उसे गले में डाल पाता, तब तक मौके पर पुलिस पहुंच गई और युवक की जान बचा ली.
आज चरितार्थ हो गया कि सच में डायल 112 बस एक कदम दूर...
घटना के पहले जब युवक की मां ने दरवाजा बंद देखा. नहीं खोलने पर पड़ोसी के मोबाइल से पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी. इस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक की जान बचा ली. डायल 112 बस एक कदम दूर का जो स्लोगन इसके लिए है, वह आज चरितार्थ हो गई. इस टीम में थाना कोटा के पुलिस कर्मी डायल 112 श्याम लाल सोनवानी और प्रधान आरक्षक कमलेश सिंह, पायलट मोनू जायसवाल आदि शामिल थे. बता दें कि कुछ दिन पूर्व युवक की पत्नी आपसी विवाद के चलते मायके चली गई थी, जो अभी तक नहीं लौटी है. इससे निराश युवक ने आत्महत्या का प्लान बनाया था.