ETV Bharat / state

धरमलाल कौशिक ने दिव्यांगजनों को किया ट्राइसाइकिल का वितरण - दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल का वितरण

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल का वितरण किया. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन ही जीवन को परिभाषित करते हैं.

dharamlal kaushik distributes tricycles to handicapped persons
दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल का वितरण
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 2:26 AM IST

Updated : Feb 3, 2021, 9:36 AM IST

बिलासपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मंगलवार को दिव्यांगजनों को ट्रायसाइकिल का वितरण किया. उन्होंने ट्राइसाइकिल देते हुए कहा कि दिव्यांगजन विषम परिस्थियों में भी सबको प्रेरित करते हैं.

dharamlal kaushik distributes tricycles to handicapped persons
दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल का वितरण

'दिव्यांग शब्द गतिमान रहने का प्रतीक'

धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारा जीवन हमेशा विषमताओं के बीच सार्थकता के लिए समर्पित रहता है. लेकिन समाज में दिव्यांगता के कारण किसी के प्रगित के पथ पर रोढ़ा न हो इसकी चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा की है. उन्होंने दिव्यांग शब्द को विषम परिस्थियों में गतिमान रहने का प्रतीक शब्द बताया. उन्होंने कहा कि दिव्यांग सेवा भी नारायण सेवा है. इसलिये विषम परिस्थियों में जीवन यापन कर रहे दिव्यांगजनों की मदद के लिए सबको सामने आने की जरूरत है.

पढ़ें: रकम देने के 6 महीने बाद भी पट्टे के लिए भटक रहे हितग्राही

'दिव्यांग ही जीवन को परिभाषित करता है'

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिव्यांग ही जीवन को परिभाषित करता है कि विषम परिस्थियों में संघर्ष का भाव कैसे होना चाहिए. हितग्राही विजय कुमार, प्रेमराज पाल, शंतन कुमारी, महावीर सतनामी, प्रीतम सारथी, मंजू सोनी, दिनेश कुमार,हरिशंकर ध्रुव, नरेश चतुर्वेदी को ट्राइसाइकिल दी गई. इस मौके पर संयुक्त संचालक एस.खलको, जिला अधिकारी अरविंद सोनी, प्रशांत, सी.एक्का, पुष्पा साहू सहित आमजन और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

बिलासपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मंगलवार को दिव्यांगजनों को ट्रायसाइकिल का वितरण किया. उन्होंने ट्राइसाइकिल देते हुए कहा कि दिव्यांगजन विषम परिस्थियों में भी सबको प्रेरित करते हैं.

dharamlal kaushik distributes tricycles to handicapped persons
दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल का वितरण

'दिव्यांग शब्द गतिमान रहने का प्रतीक'

धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमारा जीवन हमेशा विषमताओं के बीच सार्थकता के लिए समर्पित रहता है. लेकिन समाज में दिव्यांगता के कारण किसी के प्रगित के पथ पर रोढ़ा न हो इसकी चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा की है. उन्होंने दिव्यांग शब्द को विषम परिस्थियों में गतिमान रहने का प्रतीक शब्द बताया. उन्होंने कहा कि दिव्यांग सेवा भी नारायण सेवा है. इसलिये विषम परिस्थियों में जीवन यापन कर रहे दिव्यांगजनों की मदद के लिए सबको सामने आने की जरूरत है.

पढ़ें: रकम देने के 6 महीने बाद भी पट्टे के लिए भटक रहे हितग्राही

'दिव्यांग ही जीवन को परिभाषित करता है'

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दिव्यांग ही जीवन को परिभाषित करता है कि विषम परिस्थियों में संघर्ष का भाव कैसे होना चाहिए. हितग्राही विजय कुमार, प्रेमराज पाल, शंतन कुमारी, महावीर सतनामी, प्रीतम सारथी, मंजू सोनी, दिनेश कुमार,हरिशंकर ध्रुव, नरेश चतुर्वेदी को ट्राइसाइकिल दी गई. इस मौके पर संयुक्त संचालक एस.खलको, जिला अधिकारी अरविंद सोनी, प्रशांत, सी.एक्का, पुष्पा साहू सहित आमजन और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 3, 2021, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.