ETV Bharat / state

मरवाही से अमित जोगी हमारे उम्मीदवार : धरमजीत सिंह - मरवाही उपचुनाव

जेसीसी(जे) के विधायक दल नेता धरमजीत सिंह ने कहा कि मरवाही उपचुनाव के लिए अमित जोगी ही हमारे उम्मीदवार हैं.

jccj mla Dharamjit Singh
धरमजीत सिंह
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:56 PM IST

बिलासपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान मरवाही उपचुनाव की तस्वीर साफ कर दी है. धरमजीत सिंह ने कहा कि मरवाही से अमित जोगी ही हमारे उम्मीदवार रहेंगे. उन्होंने भूपेश सरकार के संसदीय सचिव,निगम,मंडल में नियुक्ति का जमकर विरोध किया.

विधायक धर्मजीत सिंह ने सरकार के फैसले की निंदा करते हुए भूपेश सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि 'जब सरकार कोरोना काल में बजट का तीस प्रतिशत काट रही है, तो ऐसे में संसदीय सचिव,निगम,मंडल की नियुक्ति सरकार को नहीं करना चाहिए. इससे जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा. विधायक धर्मजीत ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार हाथी को बचा नहीं पा रही है, ऐसे में संसदीय सचिव के रूप में सफेद हाथी पालने की क्या जरूरत है.

बता दें कि विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर इन दिनों मरवाही में नेताओं का तांता लगा हुआ है. मरवाही में आए दिन कांग्रेस और बीजेपी के नेता चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को राजस्व एवं आपदा नियंत्रण मंत्री जयसिंह अग्रवाल एक दिवसीय दौरे पर मरवाही पहुंचे थे. मंत्री ने कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही उपचुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारियों की मीटिंग की थी.

पढ़ें-सरकार की उपलब्धियों को लेकर लड़ेंगे मरवाही उपचुनाव : मोहित केरकेट्टा

अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई सीट

बता दें कि JCC (J) अध्यक्ष अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट खाली हो गई है. मरवाही के लिए उपचुनाव होने हैं. अजीत जोगी के निधन के बाद जोगी के गढ़ के रूप में स्थापित मरवाही सीट पर इस बार कांटे का मुकाबला हो सकता है और तीनों ही पार्टियां इसबार एड़ी-चोटी का जोर लगा सकती हैं. इस बीच सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की मरवाही क्षेत्र में लगातार सक्रियता की बात भी सामने आ रही है. मरवाही सीट पर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की तैयारी चल रही है. लगातार क्षेत्र के स्थानीय नेताओं को कांग्रेस अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है.

बिलासपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान मरवाही उपचुनाव की तस्वीर साफ कर दी है. धरमजीत सिंह ने कहा कि मरवाही से अमित जोगी ही हमारे उम्मीदवार रहेंगे. उन्होंने भूपेश सरकार के संसदीय सचिव,निगम,मंडल में नियुक्ति का जमकर विरोध किया.

विधायक धर्मजीत सिंह ने सरकार के फैसले की निंदा करते हुए भूपेश सरकार पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि 'जब सरकार कोरोना काल में बजट का तीस प्रतिशत काट रही है, तो ऐसे में संसदीय सचिव,निगम,मंडल की नियुक्ति सरकार को नहीं करना चाहिए. इससे जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा. विधायक धर्मजीत ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार हाथी को बचा नहीं पा रही है, ऐसे में संसदीय सचिव के रूप में सफेद हाथी पालने की क्या जरूरत है.

बता दें कि विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर इन दिनों मरवाही में नेताओं का तांता लगा हुआ है. मरवाही में आए दिन कांग्रेस और बीजेपी के नेता चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को राजस्व एवं आपदा नियंत्रण मंत्री जयसिंह अग्रवाल एक दिवसीय दौरे पर मरवाही पहुंचे थे. मंत्री ने कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही उपचुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारियों की मीटिंग की थी.

पढ़ें-सरकार की उपलब्धियों को लेकर लड़ेंगे मरवाही उपचुनाव : मोहित केरकेट्टा

अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई सीट

बता दें कि JCC (J) अध्यक्ष अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट खाली हो गई है. मरवाही के लिए उपचुनाव होने हैं. अजीत जोगी के निधन के बाद जोगी के गढ़ के रूप में स्थापित मरवाही सीट पर इस बार कांटे का मुकाबला हो सकता है और तीनों ही पार्टियां इसबार एड़ी-चोटी का जोर लगा सकती हैं. इस बीच सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की मरवाही क्षेत्र में लगातार सक्रियता की बात भी सामने आ रही है. मरवाही सीट पर कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की तैयारी चल रही है. लगातार क्षेत्र के स्थानीय नेताओं को कांग्रेस अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.