ETV Bharat / state

Dengue Alert In Bilaspur: बिलासपुर में डेंगू का कहर, लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

Dengue Alert In Bilaspur:बिलासपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. बिलासपुर में अब तक 39 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं. बिलासपुर में अब तक डेंगू से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. Dengue havoc in Chhattisgarh

Dengue Alert In Bilaspur
बिलासपुर में डेंगू को लेकर अलर्ट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2023, 7:45 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में आई फ्लू के बाद डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर अलर्ट जारी किया है. सिम्स मेडिकल कॉलेज और अपोलो अस्पताल में एक माह में 20 डेंगू के मरीज मिलने से जिले में अलर्ट घोषित किया गया है. इससे पहले जनवरी से जुलाई तक 7 महीने के अंदर डेंगू के सिर्फ 19 मरीजों की पहचान हुई थी. कई मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं. राहत की बात यह है कि अब तक एक भी मरीज की मौत डेंगू से नहीं हुई है.

जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट: इन दिनों सरकारी और निजी अस्पतालों में बुखार के मरीज इलाज के लिए अधिक आ रहे हैं. मरीजों में डेंगू होने का खौफ देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि रोजाना सिम्स और जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. जिले में आई फ्लू के प्रकोप के बाद अब डेंगू बुखार के मरीज मिलने लगे हैं. एक महीने में 20 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा दो मरीज एक्टिव हैं. मामले में जिला स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.

Dengue Hot Spot In Bhilai : बीएसपी टाउनशिप बना डेंगू का हॉट स्पॉट, निगम और स्वास्थ्य विभाग कर रहा ताबड़तोड़ बैठक
Dengue In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच राजनीति, रायपुर में भाजयुमो का अनोखा प्रदर्शन, दुर्ग में कलेक्टर ने संभाला मोर्चा
Dengue Havoc In Bhilai : भिलाई में डेंगू का बढ़ता डंक, अब तक 38 मरीजों की पुष्टि, बीएसएफ के जवान भी पॉजिटिव

बरसात में बढ़ जाते हैं केस: दरअसल, बरसात के दिनों में डेंगू और मलेरिया के केस में बढ़ोतरी होती है. इस बारे में स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि जो मरीज मिले हैं, उनमें ज्यादातर मरीज बाहर से आकर अपना इलाज करवा रहे थे. लेकिन जिले में भी डेंगू के मरीज के मिलने की पुष्टि हो रही है. विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है. अस्पतालों में डेंगू के टेस्ट के लिए अधिक संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. मरीजों में डेंगू का खौफ हो गया है. बरसात के मौसम में अगस्त से अक्टूबर तक डेंगू और मलेरिया तेजी से फैलता है.

जिले में अब तक मिले 39 मरीज: वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से साफ होता है कि इस साल जनवरी से जुलाई तक डेंगू के मात्र 19 मरीज मिले थे.अगस्त माह के 28 दिनों में ही लगभग 20 मरीज मिल चुके हैं. अगस्त महीने में डेंगू तेजी से फैला है.अब तक जिले में 39 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में आई फ्लू के बाद डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू को लेकर अलर्ट जारी किया है. सिम्स मेडिकल कॉलेज और अपोलो अस्पताल में एक माह में 20 डेंगू के मरीज मिलने से जिले में अलर्ट घोषित किया गया है. इससे पहले जनवरी से जुलाई तक 7 महीने के अंदर डेंगू के सिर्फ 19 मरीजों की पहचान हुई थी. कई मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं. राहत की बात यह है कि अब तक एक भी मरीज की मौत डेंगू से नहीं हुई है.

जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट: इन दिनों सरकारी और निजी अस्पतालों में बुखार के मरीज इलाज के लिए अधिक आ रहे हैं. मरीजों में डेंगू होने का खौफ देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि रोजाना सिम्स और जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. जिले में आई फ्लू के प्रकोप के बाद अब डेंगू बुखार के मरीज मिलने लगे हैं. एक महीने में 20 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा दो मरीज एक्टिव हैं. मामले में जिला स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.

Dengue Hot Spot In Bhilai : बीएसपी टाउनशिप बना डेंगू का हॉट स्पॉट, निगम और स्वास्थ्य विभाग कर रहा ताबड़तोड़ बैठक
Dengue In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच राजनीति, रायपुर में भाजयुमो का अनोखा प्रदर्शन, दुर्ग में कलेक्टर ने संभाला मोर्चा
Dengue Havoc In Bhilai : भिलाई में डेंगू का बढ़ता डंक, अब तक 38 मरीजों की पुष्टि, बीएसएफ के जवान भी पॉजिटिव

बरसात में बढ़ जाते हैं केस: दरअसल, बरसात के दिनों में डेंगू और मलेरिया के केस में बढ़ोतरी होती है. इस बारे में स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि जो मरीज मिले हैं, उनमें ज्यादातर मरीज बाहर से आकर अपना इलाज करवा रहे थे. लेकिन जिले में भी डेंगू के मरीज के मिलने की पुष्टि हो रही है. विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है. अस्पतालों में डेंगू के टेस्ट के लिए अधिक संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. मरीजों में डेंगू का खौफ हो गया है. बरसात के मौसम में अगस्त से अक्टूबर तक डेंगू और मलेरिया तेजी से फैलता है.

जिले में अब तक मिले 39 मरीज: वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से साफ होता है कि इस साल जनवरी से जुलाई तक डेंगू के मात्र 19 मरीज मिले थे.अगस्त माह के 28 दिनों में ही लगभग 20 मरीज मिल चुके हैं. अगस्त महीने में डेंगू तेजी से फैला है.अब तक जिले में 39 डेंगू पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.