पेंड्रा: मरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव के नेतृत्व में बिलाईगढ़ के ग्रामवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी से मुलाकात की. बिलाईगढ़ के लोगों ने मरवाही राजस्व अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. बिलाईडांड़ को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग की है.
पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री EXCLUSIVE: छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन की तैयारी लगभग पूरी
बिलाईगढ़ के ग्रामवासियों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को जानकारी दी है. 13 सितंबर 2020 को बिलाईडांड़ को राजस्व ग्राम घोषित किया था. सेमर दर्री में ग्राम सभा का आयोजन कर राजस्व ग्राम प्रस्तावित किया गया था. अब कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है. जो उचित नहीं है.
पढ़ें: वैक्सीन ट्रायल और वैक्सीनेशन को लेकर जल्द शुरू होगी तैयारी: सिंहदेव
राजस्व गांव घोषित करने की मांग
बिलाईगढ़ के लोगों ने राजस्व गांव घोषित करने का आदेश जारी करने की मांग की है. विधायक डॉक्टर केके ध्रुव ने बिलाईडांड़ को राजस्व ग्राम घोषित करने की अनुशंसा की है. इस अवसर पर मरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.