बिलासपुर: हवाई उड़ान की घोषणा के बीच आंदोलनकारियों ने 4 सी लाइसेंस की मांग की है. गुरुवार को दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल ने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की थी. मुलाकात में केंद्रीय मंत्री ने बिलासपुर से दिल्ली के लिए जल्द ही विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की थी.
विमान सेवा शुरू होने से पहले आंदोलनकारियों ने कहा कि 4 सी लाइसेंस की उनकी मांग पहले दिन से रही है. लिहाजा जब तक उन्हें बिलासपुर से महानगरों के लिए एयर कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं मिल जाती, तब तक वो अपने आंदोलन को स्थगित नहीं करेंगे.
महानगरों से एयर कनेक्टिविटी की मांग
आंदोलनकारियों ने बताया कि हवाई उड़ान को लेकर तीन मांगों को प्रमुखता दी गई है. पहली मांग 3 सी लाइसेंस की है, जो पूरी हो चुकी है. दूसरी मांग 4 सी लाइसेंस प्रोजेक्ट मंजूरी की है. इसके लिए जमीन की आवश्यकता होगी. तीसरी महत्वपूर्ण मांग महानगरों से सीधी कनेक्टिविटी की है.
पढ़ें: बिलासपुर से इन तीन शहरों के लिए उड़ान जल्द
इधर गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर को दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता जैसे महानगरों से एयर कनेक्टिविटी की अनुमति देने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री के आग्रह पर हरदीप पुरी ने बिलासपुर से दिल्ली के लिए तत्काल एयर इंडिया की फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री बघेल के रायपुर में कार्गो हब की सुविधा के विकास का अनुरोध भी स्वीकार कर लिया है. केंद्रीय मंत्री ने जल्द कार्रवाई करते हुए अगले हफ्ते ही स्थल निरीक्षण करने के निर्देश एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन को दिया है.
सीएम ने जताया आभार
भूपेश बघेल ने अंबिकापुर एयरपोर्ट से विमान सेवा प्रारंभ करने और जगदलपुर एयरपोर्ट से महानगरों के लिए विमान सेवा शुरू किए जाने के संबंध में भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा की. इन मांगों पर भी केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने बिलासपुर हवाई अड्डे को हाल ही में 3सी वीएफआर श्रेणी में अपग्रेड करने और तीन शहरों के लिए विमान सेवा को हरी झंडी देने पर आभार जताया.