बिलासपुर: दिल्ली में करोड़ों रुपये की ज्वैलरी की चोरी केस में आरोपी लोकेश श्रीवास की ट्रांजिट रिमांड दिल्ली पुलिस को मिली है. बिलासपुर की एक अदालत ने लोकेश श्रीवास को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंपा है. उसकी ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. दिल्ली में एक आभूषण की दुकान से 20 करोड़ की ज्वैलरी चोरी करने का आरोप लोकेश पर है.
बिलासपुर पुलिस ने लोकेश को किया था गिरफ्तार: लोकेश श्रीवास को दिल्ली पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार किया था. बिलासपुर में हुई कई चोरियों के मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. जिसमें जांच करने पर पता चला कि यह आरोपी दिल्ली में हुई ज्वैलरी चोरी के मामले में भी शामिल था. उसके बाद बिलासपुर पुलिस ने उससे और पूछताछ कर जांच पड़ताल की. जिसके बाद कई एक और आरोपी के बारे में पता चला.
बिलासपुर की अदालत ने दिया आदेश: लोकेश श्रीवास की तीन दिन की हिरासत की अवधि खत्म हो गई थी. उसके बाद उसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार दुबे के समक्ष पेश किया गया था. कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने पहले से लोकेश श्रीवास की ट्रांजिट रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की थी. उसके बाद उसे कोर्ट ने तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया.
18 करोड़ के गहने हुए थे बरामद: बिलासपुर पुलिस ने जब लोकेश को गिरफ्तार किया था. उसके बाद उससे पूछताछ में कई खुलासे हुए थे. पुलिस को लोकेश के पास से करोड़ों का सोना मिला था. लोकेश के साथ शिवा चंद्रवंशी को भी गिरफ्तार किया गया था. शिवा चंद्रवंशी अभी न्यायिक हिरासत में है.
सोर्स: पीटीआई