बिलासपुर/रतनपुर: रतनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले 25 वर्षीय रामनारायण ध्रुव सितंबर में मोहल्ले की एक नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था. लड़की के परिजनों ने पतासाजी की तो पता चला रामनारायण उनकी बेटी के साथ तखतपुर क्षेत्र के बिजरा कापा में रह रहा है. इसके बाद परिजन वहां पहुंचे और अपनी बेटी को लेकर गांव वापस आ गए. कुछ दिनों बाद रामनारायण भी गांव वापस आ गया. बताते हैं, लड़की के परिजन युवक से गुस्सा थे.
एक दिन रामनारायण गुटखा खाने अकेले घर से बाहर निकला था, तभी लड़की के रिश्तेदारों ने उसे घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे रामनारायण के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई. घायल रामनारायण को इलाज के लिए मंगला के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
पढ़ें-प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने बहाया सुहाग का खून, मांग का मिटाया सिंदूर
इलाज के दौरान युवक ने तोड़ दम
घायल युवक को 1 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद रामनारायण को 12 अक्टूबर को छुट्टी दे दी गई. लेकिन कुछ दिनों बाद 1 नवंबर को फिर रामनारायण ध्रुव की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजन उसे लेकर बिलासपुर के बीटीआरसी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान 6 नवंबर को उसकी मौत हो गई. मारपीट के कारण हुई मौत के बाद रतनपुर पुलिस ने संदीप नेताम, पिंटू नेताम और मुकेश नेताम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.