ETV Bharat / state

एटीआर से रेस्क्यू कर लाए गए मादा बाघ की मौत, बिलासपुर के कानन पेंडारी जू में चल रहा था बाघिन का इलाज

बिलासपुर के कानन पेंडारी जू में एक बाघिन की मौत हो गई. इस बाघिन को एटीआर से रेस्क्यू कर लाया गया था

death of female tiger
बाघिन की मौत
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 11:37 PM IST

बिलासपुर: अचानकमार टाइगर रिजर्व से मादा बाघ को रेस्क्यू कर कानन ज़ू लाया गया था. यहां इस बाघिन का इलाज चल रहा था. लेकिन बुधवार को सुबह इस बाघिन की मौत हो गई. अचानकमार टाइगर रिजर्व के वनपरिक्षेत्र छपरवा के पास बाघिन घायल अवस्था में मिली थी. फिर उसका रेस्क्यू कर उसे कानन पेंडारी चिड़ियाघर लाया गया. 8 जून 2021 को इस बाघिन को यहां लाया गया था. रेस्क्यू के बाद बाघिन की जांच की गई तो पता चला कि बाघिन खड़ी नहीं हो पा रही थी. वह बहुत कमजोर हो गई थी. बाघिन के बांए कंधे के पास और पूंछ के ऊपरी भाग में बड़ा घाव पाया गया था.

बाघिन के रेडियोग्राफिक रिपोर्ट ( Radiogarphic Examination report) के अनुसार बाघिन के शरीर की हड्डियों के जोड़ों में कई बदलाव दिखे थे. बाघिन की उम्र लगभग 13 वर्ष बताई जा रही है. उसके दांतों में काफी घिसाव हो गया है. अगर बाघिन के उम्र की बात की जाए तो एक बाघिन का उम्र 14 वर्ष होता है. चिड़ियाघर के सदस्यों के मुताबिक बाघिन की उम्र हो गई थी. वह बाघों की आपसी लड़ाई में घायल हो गई थी. विशेषज्ञ बताते हैं कि उम्रदराज होने के कारण उसे वयस्क बाघिन द्वारा उसके क्षेत्र से बाहर कर दिया गया था.

बाघिन की फोटो को भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून, उत्तराखंड के राष्ट्रीय डाटाबेस से मिलान करने पर यह पाया गया कि बाघिन का जन्म 2009 में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुया था और उसने साल 2013 में दो शावकों और साल 2015 में तीन शावकों को जन्म दिया था

बिलासपुर: अचानकमार टाइगर रिजर्व से मादा बाघ को रेस्क्यू कर कानन ज़ू लाया गया था. यहां इस बाघिन का इलाज चल रहा था. लेकिन बुधवार को सुबह इस बाघिन की मौत हो गई. अचानकमार टाइगर रिजर्व के वनपरिक्षेत्र छपरवा के पास बाघिन घायल अवस्था में मिली थी. फिर उसका रेस्क्यू कर उसे कानन पेंडारी चिड़ियाघर लाया गया. 8 जून 2021 को इस बाघिन को यहां लाया गया था. रेस्क्यू के बाद बाघिन की जांच की गई तो पता चला कि बाघिन खड़ी नहीं हो पा रही थी. वह बहुत कमजोर हो गई थी. बाघिन के बांए कंधे के पास और पूंछ के ऊपरी भाग में बड़ा घाव पाया गया था.

बाघिन के रेडियोग्राफिक रिपोर्ट ( Radiogarphic Examination report) के अनुसार बाघिन के शरीर की हड्डियों के जोड़ों में कई बदलाव दिखे थे. बाघिन की उम्र लगभग 13 वर्ष बताई जा रही है. उसके दांतों में काफी घिसाव हो गया है. अगर बाघिन के उम्र की बात की जाए तो एक बाघिन का उम्र 14 वर्ष होता है. चिड़ियाघर के सदस्यों के मुताबिक बाघिन की उम्र हो गई थी. वह बाघों की आपसी लड़ाई में घायल हो गई थी. विशेषज्ञ बताते हैं कि उम्रदराज होने के कारण उसे वयस्क बाघिन द्वारा उसके क्षेत्र से बाहर कर दिया गया था.

बाघिन की फोटो को भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून, उत्तराखंड के राष्ट्रीय डाटाबेस से मिलान करने पर यह पाया गया कि बाघिन का जन्म 2009 में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुया था और उसने साल 2013 में दो शावकों और साल 2015 में तीन शावकों को जन्म दिया था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.