ETV Bharat / state

कोविड-19 केयर सेंटर में एक मरीज की मौत, परिजनों ने प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कोविड-19 केयर सेंटर में एक मरीज की मौत हो गई है. जिसपर मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Death of a Patient in covid Center
कोविड सेंटर में कोरोना मरीज की मौत
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 10:24 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोविड-19 केयर सेंटर में एक मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने व्यवस्थाओं को लेकर केयर सेंटर प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये हैं. परिजनों का कहना है कि मरीज को कोविड-19 केयर सेंटर में देखरेख करने वाला कोई नहीं था. मृतक को शुगर और ब्लड प्रेशर की शिकायत थी. कोविड-19 केयर सेंटर में फैली अव्यवस्था का मरीज शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई. फिलहाल स्थानीय प्रशासन कोविड-19 केयर सेंटर में हुई मौत के मामले में चुप्पी साधे हुए है.

कोविड-19 केयर सेंटर में एक मरीज की मौत

जिले के टीकर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जसे टीकरकला के कोविड-19 हॉस्पिटल में लाया गया था. जहां पर एक रात रहने के बाद दूसरे दिन मरीज ने अस्पताल में फैली अव्यवस्था की जानकारी फोन पर परिजनों को दी. मरीज ने कहा कि कोविड-19 केयर सेंटर में डॉक्टर और स्टाफ मरीजों की जांच के लिए नहीं आते. अस्पताल में भी काफी अव्यवस्था फैली हुई है.

डोंगरगांव: कहीं भी फेंकी जा रही कोरोना टेस्ट किट, स्वास्थ्य विभाग बरत रहा लापरवाही

जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

शनिवार को मरीज के रिश्तेदारों ने कोविड-19 अस्पताल पहुंचकर मरीज से बातचीत की. जहां मरीज ने अस्पताल में फैली अव्यवस्था के बारे में परिजन को जानकारी दी. कोविड-19 से संक्रमित मरीज की मौत के बाद परिजनों ने मौत के पीछे अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही बताई. वहीं स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने मामले में चुप्पी साधी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे. यहां पहुंचने के पीछे उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि मौत क्यों और कैसे हुई, इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन शासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए शव का अंतिम संस्कार कराया जाना है, इसलिए वे मौके पर आए हैं.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोविड-19 केयर सेंटर में एक मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने व्यवस्थाओं को लेकर केयर सेंटर प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये हैं. परिजनों का कहना है कि मरीज को कोविड-19 केयर सेंटर में देखरेख करने वाला कोई नहीं था. मृतक को शुगर और ब्लड प्रेशर की शिकायत थी. कोविड-19 केयर सेंटर में फैली अव्यवस्था का मरीज शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई. फिलहाल स्थानीय प्रशासन कोविड-19 केयर सेंटर में हुई मौत के मामले में चुप्पी साधे हुए है.

कोविड-19 केयर सेंटर में एक मरीज की मौत

जिले के टीकर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जसे टीकरकला के कोविड-19 हॉस्पिटल में लाया गया था. जहां पर एक रात रहने के बाद दूसरे दिन मरीज ने अस्पताल में फैली अव्यवस्था की जानकारी फोन पर परिजनों को दी. मरीज ने कहा कि कोविड-19 केयर सेंटर में डॉक्टर और स्टाफ मरीजों की जांच के लिए नहीं आते. अस्पताल में भी काफी अव्यवस्था फैली हुई है.

डोंगरगांव: कहीं भी फेंकी जा रही कोरोना टेस्ट किट, स्वास्थ्य विभाग बरत रहा लापरवाही

जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

शनिवार को मरीज के रिश्तेदारों ने कोविड-19 अस्पताल पहुंचकर मरीज से बातचीत की. जहां मरीज ने अस्पताल में फैली अव्यवस्था के बारे में परिजन को जानकारी दी. कोविड-19 से संक्रमित मरीज की मौत के बाद परिजनों ने मौत के पीछे अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही बताई. वहीं स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने मामले में चुप्पी साधी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे. यहां पहुंचने के पीछे उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि मौत क्यों और कैसे हुई, इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन शासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए शव का अंतिम संस्कार कराया जाना है, इसलिए वे मौके पर आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.