बिलासपुर/कोटा: एक साल की मासूम की पानी में डूबने से मौत हो गई है. बेलगहना चौकी क्षेत्र के बरपाली गांव में शुक्रवार को बच्चे की मां अपनी 1 साल की बेटी को लेकर घर से कुछ दूरी पर पानी भरने गई थी, जहां उसने बच्ची को खेलने के लिए जमीन पर छोड़ दिया. इसके बाद महिला पानी भरकर अपने घर चली गई. जब वह दोबारा पानी भरने पहुंची तो बच्ची को आसपास कहीं नहीं पाया. कुछ देर इधर-उधर तलाशने के बाद उसकी निगाह पास के पानी से भरे एक गड्ढे पर पड़ी. दरअसल, हैंडपंप से निकलने वाले पानी के जमा होने के लिए एक गड्ढा खोदकर रखा गया था.
जब महिला ने उस गड्ढे में तलाश की तो वहां बच्ची डूबी हुई मिली. इसके बाद तुरंत बच्ची रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
पढ़ें-सूरजपुर: उपका के जंगल में मिली अज्ञात व्यक्ति की फंदे से लटकती हुई लाश
हादसे के तुरंत बाद बच्ची को मोटरसाइकिल से केंदा लाया गया था, लेकिन वहां इलाज ना मिलने के बाद डॉयल 112 को फोन कर एंबुलेंस बुलाई गई. 112 के माध्यम से बच्ची को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन जब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया था.