बिलासपुर: छॉलीवुड और हिंदी फिल्म के अभिनेता अनुपम भार्गव की गुरुवार रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसे के वक्त उनकी पत्नी भी साथ में थीं. अनुपम की पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बिलासपुर के सरकंडा मुक्तिधाम में शुक्रवार को अनुपम का अंतिम संस्कार किया गया. नम आंखों से परिजनों और उनके मित्रों ने अभिनेता अनुपम को अंतिम विदाई दी.
फिल्म जगत के लिए बड़ी क्षति: अनुपम के अंतिम संस्कार के दौरान उनके परिजन सहित पूरे फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार भी सरकंडा मुक्तिधाम पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत ने अनुपम भार्गव के मित्रों से बातचीत की. चर्चा के दौरान फिल्म अभिनेता मन कुरैशी ने कहा कि "हमारे मित्र और भाई बेहतर एक्टर और डायरेक्टर थे. साथ ही वो एक अच्छे इंसान भी थे. यहां जितने भी लोग हैं, लगभग सभी ने उनके साथ काम किया है. अनुपम बहुत कम समय में अपनी अलग छाप छोड़ गए है. उनका जाना फिल्म जगत के लिए बड़ी क्षति है."
-
ऐसा कोई करता है क्या अनुपम, अभी तो हमें सालों काम करना था, मिलके कई प्रोजेक्ट करने थे, ऐसे तुम्हारा जाना दिल को दुःखी कर गया , तुम जहाँ रहो खुश रहो औऱ वहा लोगों को खुश करते रहो 🙏🙏
— Anuj Sharma (@anujsharmacg) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
#छत्तीसगढ़ी अभिनेता निर्देशक अनुपम भार्गव को विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🙏 pic.twitter.com/0WGYawTTrO
">ऐसा कोई करता है क्या अनुपम, अभी तो हमें सालों काम करना था, मिलके कई प्रोजेक्ट करने थे, ऐसे तुम्हारा जाना दिल को दुःखी कर गया , तुम जहाँ रहो खुश रहो औऱ वहा लोगों को खुश करते रहो 🙏🙏
— Anuj Sharma (@anujsharmacg) September 29, 2023
#छत्तीसगढ़ी अभिनेता निर्देशक अनुपम भार्गव को विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🙏 pic.twitter.com/0WGYawTTrOऐसा कोई करता है क्या अनुपम, अभी तो हमें सालों काम करना था, मिलके कई प्रोजेक्ट करने थे, ऐसे तुम्हारा जाना दिल को दुःखी कर गया , तुम जहाँ रहो खुश रहो औऱ वहा लोगों को खुश करते रहो 🙏🙏
— Anuj Sharma (@anujsharmacg) September 29, 2023
#छत्तीसगढ़ी अभिनेता निर्देशक अनुपम भार्गव को विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🙏 pic.twitter.com/0WGYawTTrO
दुख से भरा है यह पल: वहीं, अनुपम के बचपन के दोस्त और फिल्म निर्देशक राहुल पारिख ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि, "अनुपम भार्गव का शुरू से ही अच्छा नेचर रहा है. वे सभी के साथ तालमेल बनाकर चलते थे. क्रिकेट की बात करें, तो वो एक राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी भी रहा है. फिल्मों में आने के बाद उन्होंने, बैक टू बैक कई सुपरहिट फिल्में भी दी. ये पल अनुपम के परिजन ही नहीं बल्कि हम सब के लिए दुखों से भरा पल है."
"नए कलाकारों को वह देते थे मौका": अनुपम भार्गव के मित्र और अभिनेता भीखम साव ने कहा कि, "फिल्म जगत के लिए यह बड़ी क्षति है, जो व्यक्ति लोगों की काबिलियत को समझकर मौका देता था, वो आज हमारे बीच नहीं है. अनुपम भाई ने मेरे भीतर के टैलेंट को समझते हुए मेरा मनोबल बढाकर फिल्मों में काम करने का मौका दिया. वो आज हमारे साथ नहीं हैं, इसकी भरपाई कर पाना बेहद मुश्किल है."
बता दें कि छत्तीसगढ़ी और हिंदी फिल्म अभिनेता अनुपम भार्गव गुरुवार रात अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर से रायपुर लौट रहे थे. अनुपम गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. इस दौरान रात 8 बजे के आस पास सरगांव में उनकी कार बेकाबू होकर रोड के डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के बाद अस्पताल ले जाते समय अनुपम की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल अनुपम की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. अभिनेता की मौत से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.