ETV Bharat / state

गौरेला: युवक का संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - गौरेला में युवक की हत्या

गौरेला के हर्राटोला गांव के पास एक युवक का शव मिला है. शव देखकर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है.

Dead body of a youth found in main road in Gaurela
सड़क पर मिला युवक का शव
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 2:52 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गौरेला के हर्राटोला गांव के पास मुख्य मार्ग पर एक युवक की अर्धनग्न लाश मिली है. युवक के शव मिलने की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

गौरेला में मिला युवक का शव

पढ़ें- बिलासपुर: नाबालिग से गैंगरेप के 4 आरोपी गिरफ्तार

गौरेला थाना क्षेत्र के हर्राटोला गांव के पास मुख्य मार्ग पर लोगों ने एक युवक के शव को देखा. इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. गौरेला पुलिस सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त मध्यप्रदेश के वेंकटनगर कदमसरा निवासी दुर्गेश के रूप में की है. जांच करने पर पता चला की युवक दुर्गेश अपने गांव कदमसरा से मामा के घर गौरेला के मेदुका आया हुआ था. जहां शाम को बाइक लेकर वह अपने ससुराल कोरजा के लिए निकला. देर रात होने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी.

पुलिस ने तफ्तीश में पाया कि मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार का निशान है. मृतक के परिजन इसे हत्या मान रहे हैं. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. घटना को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घटनाक्रम को एक्सीडेंट का रुप देने के लिए शव को मुख्य मार्ग पर फेंका है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गौरेला के हर्राटोला गांव के पास मुख्य मार्ग पर एक युवक की अर्धनग्न लाश मिली है. युवक के शव मिलने की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

गौरेला में मिला युवक का शव

पढ़ें- बिलासपुर: नाबालिग से गैंगरेप के 4 आरोपी गिरफ्तार

गौरेला थाना क्षेत्र के हर्राटोला गांव के पास मुख्य मार्ग पर लोगों ने एक युवक के शव को देखा. इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. गौरेला पुलिस सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त मध्यप्रदेश के वेंकटनगर कदमसरा निवासी दुर्गेश के रूप में की है. जांच करने पर पता चला की युवक दुर्गेश अपने गांव कदमसरा से मामा के घर गौरेला के मेदुका आया हुआ था. जहां शाम को बाइक लेकर वह अपने ससुराल कोरजा के लिए निकला. देर रात होने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी.

पुलिस ने तफ्तीश में पाया कि मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार का निशान है. मृतक के परिजन इसे हत्या मान रहे हैं. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. घटना को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घटनाक्रम को एक्सीडेंट का रुप देने के लिए शव को मुख्य मार्ग पर फेंका है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Aug 17, 2020, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.