गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोरजा इलाके में गुरुवार की दोपहर से लापता 9 साल के बच्चे का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर मिला. बच्चे का शव एक बड़े पत्थर की चट्टान के नीचे दबा हुआ था. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस प्रशासन के साथ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से बच्चे के शव निकाला.
केस गौरेला थाना क्षेत्र के कोरजा इलाके का है. डोंगरी टोला में रहने वाले राम मिलान कोल का बेटा राम कोल 17 तारीख की दोपहर 3 बजे घर से खेलने के लिए निकला था. जब वह शाम तक घर नहीं पहुंचा तो राम के माता-पिता ने पहले गांव में खोज खबर ली. लेकिन बच्चे का कही पता नहीं चला. परिजनों ने जैसे-तैसे रात काटी. सुबह आसपास के गांव में राम की खोजबीन की गई.
शराब के नशे में धुत बेटे ने की मां की हत्या
शुक्रवार की शाम गांव के लोगों ने एक बड़े पत्थर की चट्टान टूटा हुआ देखा. लोग चट्टान के पास में गए तो उनके होश उड़ गए. वहां राम का शव पत्थर के नीचे दबा हुआ था. सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस प्रशासन ने जेसीबी की मदद से पत्थर को हटाया और बच्चे के शव को बाहर निकाला. फिलहाल, पुलिस ये पता करने में जुटी हुई है कि राम पत्थर के नीचे कैसे दब गया ?