बिलासपुर: शनिचरी रपटा के पास अरपा नदी में एक मासूम की लाश मिली है. आस-पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना सरकंडा पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि क्षेत्र का एक बच्चा लापता था, जिसकी पहचान आयुष सोनी के रूप में हुई है.
दरअसल, जबड़ापारा में रहने वाला 13 वर्षीय आयुष सोनी शुक्रवार की दोपहर खेलने के लिए घर से निकला था. इस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ नदी किनारे खेल रहा था, इसके बाद वह शौच के लिए सरकंडा स्थित पुराने पुल की तरफ चला गया. लेकिन वह वापस ही नहीं लौटा.
पढ़ें-उसलापुर में युवक की मौत से सनसनी, पेड़ से लटकती मिली लाश
बच्चे की तलाश में थे परिजन
देर तक बच्चे के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. खोज-बीन के बाद भी जब बच्चा नहीं मिला तो सरकंडा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.परिजन बच्चे की तलाश कर ही रहे थे कि शनिवार को एक बच्चे की लाश मिलने की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी. जिसकी शिनाख्त आयुष सोनी के रूप में हुई. पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है.