बिलासपुरः बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए, मस्तूरी में पुलिस ने साइबर क्राइंम पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को नगर के जोधरा चौक पर साइबर जागृति कार्यशाला रखा. जहां लोगों को साइबर से होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी दी और जागरूक किया.
पुलिस ने नगरवासियों को कार्यशाला में अलग-अलग तरीकों से होने वाले साइबर क्राइम के बारे में बताया और उनसे बचने के तरीके के बारे में बताया गया. कार्यशाला के दौरान मस्तूरी एसडीएम मोनिका वर्मा, बिलासपुर डीएसपी निमिषा पांडेय, मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुलशाह सहित शहर के कई जनप्रतिनिधी मौजूद रहें.
साइबर क्राइम के बारे में जागरूकता
मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल ने बताया कि एटीएम फ्रॉड और ऑन लाइन ठगी जैसे साइबर क्राइम दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है. वहीं मस्तूरी SDM मोनिका वर्मा ने बताया कि साइबर क्राइम का शिकार होने से बचने के लिए कुछ सावधानियां रखना जरूरी है, जैसे एटीएम जाते वक्त अकेले जाए और किसी को एटीएम का पिन नंबर न बताना. इसके अलावा सावधानियों के बावजूद अगर कोई ठगी का शिकार हो रहे हैं तो पुलिस को फौरन सूचना देना चाहिए.