बिलासपुर : डाकघर बिलासपुर ने महामेगा कैंप का आयोजन किया. इस कैंप में बड़ी संख्या में विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान ग्रामीण डाक जीवन बीमा को लेकर समीक्षा की गई.
बिलासपुर के छत्तीसगढ़ स्कूल सभा कक्ष में डाकघर महामेगा कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में ग्रामीण डाक जीवन बीमा को लेकर समीक्षा की गई. मुख्य डाकघर बिलासपुर के अधीक्षक केपी वर्मा ने बताया कि उपसंभाग पेंड्रा रोड, मुंगेली, बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के पोस्टमास्टर्स और ग्रामीण डाक सेवा के सेवक अपने-अपने इलाकों में किस तरह लोगों के लिए सेवा और बिजनेस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे कैम्प के जरिए कैसे ग्रामीण जनता से समन्वय बनाकर अपने कार्यों का निर्वहन किया जाना है, इसी को लेकर समीक्षा रखी गई.
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा IG रतनलाल डांगी का फिटनेस वीडियो
इस कैंप में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र से हुए बिजनेस की भी जानकारी दी. पोस्टमास्टर और ग्रामीण डाक सेवक ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत पेंड्रा रोड से 14 करोड़ रुपये, मुंगेली क्षेत्र से 4 करोड़ 50 लाख, बिलासपुर के रतनपुर, मस्तूरी से 5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया गया है.