गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा ब्लॉक में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसे लेकर प्रशासन काफी गंभीर है. वहीं प्रशासन ने इस महामारी की रोकथाम और जागरूकता के लिए कोविड 19 वैक्सीनेशन जनजागरूकता रथ अभियान की शुरुआत की है.
जिला प्रशासन के निर्देश पर पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान और जिला कांग्रेस महामंत्री ने कोविड 19 वैक्सीनेशन जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रथ जिले में घूम-घूमकर लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करेगा.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कलेक्टर ने कोविड जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास
इस जागरूकता रथ के माध्यम से केंद्र और राज्य शासन की ओर जारी दिशा-निर्देशों को ऑडियो संदेश और पोस्टर-बैनर के माध्यम से प्रचारित किया जाएगा. इस तरह जमीनी स्तर पर आमजन को जागरूक किया जाएगा. जिससे कोरोना महामारी के संक्रमण को रोका जा सके.