बिलासपुर: कोर्ट परिसर (Court) से जज की कार (Judge car) चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने कार चोरी करने वाले दंपती को पकड़ा है. जानकारी मिली है कि पति-पत्नी ने गाड़ी चोरी को अपना पेशा बना लिया है. इनके पास से 5 बाइक जब्त की गई है. कई और चोरी के मामलों में तलाशी जारी है. गाड़ियों की तलाशी के लिए पुलिस लोरमी, कवर्धा सहित आस-पास के जिले जाएगी. चोर दंपत्ति ने लावारिश अवस्था में उसलापुर (Uslapur) में कार को छोड़ दिया था.
कई चोरी की घटना को दे चुके हैं अंजाम
सूत्रों की मानें तो आरोपित पति-पत्नी अक्सर इस तरह के चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. आरोपियों के पास से 5 बाइक जब्त हुई है. वहीं, इस मामले में कुछ भी बताने से पुलिस इंकार कर रही है. हालांकि पुलिस को आशंका है कि चोरी की घटना में और भी कुछ लोग शामिल हो सकते हैं.
न्यायालय परिसर से जज की कार चोरी, पुलिस कर रही है तलाश
न्यायालय परिसर से गायब हुई थी कार
बीते मंगलवार को जिला न्यायालय परिसर से महिला जज की कार पार्किंग से चोरी हो गई थी. इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने शुरुआती दौर में CCTV फुटेज से आरोपियों की तलाश शुरू की थी.