बिलासपुर: जिले की पहली कोरोना संक्रमित महिला को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला 10 फरवरी को सऊदी अरब से लौटी थी.देर रात महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है.
गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 3 नए मामले सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हो गई है. रायपुर में 3, राजनांदगांव में एक, दुर्ग-भिलाई में और एक बिलासपुर में संक्रमित पाए गए हैं. पिछले कई दिनों से बिलासपुर की संक्रमित महिला स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में थी, महिला के रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था. कुल 6 संक्रमितों की पुष्टि के बाद प्रशासन लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किए जाने की अपील कर रहा है.