ETV Bharat / state

SPECIAL: कोरोना काल में सिनेमाघरों की रौनक गायब, खाली पड़े मल्टीप्लेक्स - bilaspur pvr

छत्तीसगढ़ में सिनेमा हॉल को खुले एक महीने हो चुके हैं. लेकिन अभी भी यहां कम संख्या में दर्शक पहुंच रहें हैं. लोगों को इंतजार नई फिल्मों का है.

Corona Effect Decreased Viewership in Cinemas
सिनेमाघर पड़े सूने
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 9:30 PM IST

बिलासपुर: कोरोनाकाल सिनेमा के शौकीनों के लिए भी बेहद ही बोरिंग रहा. लोग चाहकर भी बड़े पर्दे पर मूवी देखने नहीं निकले. छत्तीसगढ़ में लंबे समय बाद 15 नवंबर से राज्य के सिनेमाघरों को खोल दिया गया है. लेकिन अभी भी कोरोना के चलते काफी संख्या में लोग मूवी देखने पहुंच रहें हैं.

सिनेमाघर पड़े सूने

मल्टीप्लेक्स में रौनक कम

मल्टीप्लेक्स का क्या है. इसे लेकर ईटीवी-भारत की टीम ने बिलासपुर पीवीआर का जायजा लिया. पीवीआर के बाहर दर्शकों की रौनक कम ही दिखी. पीवीआर के भीतर गए कम तादाद में दर्शक मूवी का लुत्फ उठाते दिखे. कहने का मतलब बड़े पर्दे पर भले ही मूवी देखने-दिखाने की सरकारी इजाज़त क्यों ना मिल गई हो, लेकिन लोग कोविड के कारण एहतियातन अभी भी सावधानी बरत रहे हैं.

दर्शकों को नई मूवी का इंतजार

मूवी देखने पहुंचे कुछ दर्शकों से हमारी बातचीत भी हुई. सिनेमा के शौकीनों का कहना था कि वे घर में मूवी देखते-देखते पूरी तरह से बोर हो चुके थे. इसलिए बड़े पर्दे पर सिनेमा देखने पहुंचे हैं. वहीं कुछ यूथ का कहना है कि बड़े पर्दे की बात ही कुछ और है. इसलिए अब जब मौका मिला तो वो सिनेमा देखने पहुंच गए. कुछ युवक मॉल तो पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने कहा कि अभी आगे और अच्छी मूवी रिलीज होगी तो वो देखने आएंगे. युवाओं ने कहा कि वो कोरोना को लेकर मिले तमाम गाइडलाइंस को फॉलो कर रहें हैं.

नियमों का रखा जा रहा है ख्याल

हमारी बात मॉल के हेड संजीव तिवारी से हुई. उनका कहना था कि फिलहाल सेंट्रल गवर्नमेंट से मिले तमाम निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. विशेष रूप से फिजिकल डिस्टेंसिंग,सैनेटाइजेशन और मास्क पहनने के नियमों का कड़ाई से पालन हो रहा है. उन्होंने बताया कि मॉल के मुख्य गेट से ही इन नियमों का लगातार पालन हो रहा है. जो मास्क पहनकर नहीं आते उन्हें मास्क मुहैया करवाया जा रहा है. मूवी हॉल की सीटिंग अरेंजमेंट भी इस तरह की गई है. जिससे 50 परसेंट लोग ही भर पाए और उनके बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग बकायदा मेंटेन रहे. फिलहाल लोगों की आवाजाही कम हो रही है. उम्मीद है कि आगे सबकुछ पटरी पर आ जाएगा.

सुरक्षा गार्ड की बढ़ी जिम्मेदारी

इस बीच सुरक्षा गार्ड की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. जो बकायदा नियम तोड़नेवालों पर नजर गड़ाए रहते हैं और उन्हें जरूरी जानकारी के साथ साथ मास्क जैसी जरूरी चीजें भी मुहैया करवाई जाती है. हमने बिलासपुर में सिनेमाघरों का जायजा लिया. इस दौरान पहले की तुलना में लोग कम दिखे, लेकिन जो दिखे वो कोरोना गाइडलाइंस के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार दिखे.

ईटीवी-भारत भी अपने दर्शकों से यही अपील करता है कि आप फिलहाल सिनेमाघरों जैसे सार्वजनिक स्थलों पर पूरी एहतियात के साथ पहुंचें, जिससे कोरोनाकाल में मनोरंजन कहीं भारी ना पड़ जाए.

बिलासपुर: कोरोनाकाल सिनेमा के शौकीनों के लिए भी बेहद ही बोरिंग रहा. लोग चाहकर भी बड़े पर्दे पर मूवी देखने नहीं निकले. छत्तीसगढ़ में लंबे समय बाद 15 नवंबर से राज्य के सिनेमाघरों को खोल दिया गया है. लेकिन अभी भी कोरोना के चलते काफी संख्या में लोग मूवी देखने पहुंच रहें हैं.

सिनेमाघर पड़े सूने

मल्टीप्लेक्स में रौनक कम

मल्टीप्लेक्स का क्या है. इसे लेकर ईटीवी-भारत की टीम ने बिलासपुर पीवीआर का जायजा लिया. पीवीआर के बाहर दर्शकों की रौनक कम ही दिखी. पीवीआर के भीतर गए कम तादाद में दर्शक मूवी का लुत्फ उठाते दिखे. कहने का मतलब बड़े पर्दे पर भले ही मूवी देखने-दिखाने की सरकारी इजाज़त क्यों ना मिल गई हो, लेकिन लोग कोविड के कारण एहतियातन अभी भी सावधानी बरत रहे हैं.

दर्शकों को नई मूवी का इंतजार

मूवी देखने पहुंचे कुछ दर्शकों से हमारी बातचीत भी हुई. सिनेमा के शौकीनों का कहना था कि वे घर में मूवी देखते-देखते पूरी तरह से बोर हो चुके थे. इसलिए बड़े पर्दे पर सिनेमा देखने पहुंचे हैं. वहीं कुछ यूथ का कहना है कि बड़े पर्दे की बात ही कुछ और है. इसलिए अब जब मौका मिला तो वो सिनेमा देखने पहुंच गए. कुछ युवक मॉल तो पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने कहा कि अभी आगे और अच्छी मूवी रिलीज होगी तो वो देखने आएंगे. युवाओं ने कहा कि वो कोरोना को लेकर मिले तमाम गाइडलाइंस को फॉलो कर रहें हैं.

नियमों का रखा जा रहा है ख्याल

हमारी बात मॉल के हेड संजीव तिवारी से हुई. उनका कहना था कि फिलहाल सेंट्रल गवर्नमेंट से मिले तमाम निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है. विशेष रूप से फिजिकल डिस्टेंसिंग,सैनेटाइजेशन और मास्क पहनने के नियमों का कड़ाई से पालन हो रहा है. उन्होंने बताया कि मॉल के मुख्य गेट से ही इन नियमों का लगातार पालन हो रहा है. जो मास्क पहनकर नहीं आते उन्हें मास्क मुहैया करवाया जा रहा है. मूवी हॉल की सीटिंग अरेंजमेंट भी इस तरह की गई है. जिससे 50 परसेंट लोग ही भर पाए और उनके बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग बकायदा मेंटेन रहे. फिलहाल लोगों की आवाजाही कम हो रही है. उम्मीद है कि आगे सबकुछ पटरी पर आ जाएगा.

सुरक्षा गार्ड की बढ़ी जिम्मेदारी

इस बीच सुरक्षा गार्ड की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. जो बकायदा नियम तोड़नेवालों पर नजर गड़ाए रहते हैं और उन्हें जरूरी जानकारी के साथ साथ मास्क जैसी जरूरी चीजें भी मुहैया करवाई जाती है. हमने बिलासपुर में सिनेमाघरों का जायजा लिया. इस दौरान पहले की तुलना में लोग कम दिखे, लेकिन जो दिखे वो कोरोना गाइडलाइंस के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार दिखे.

ईटीवी-भारत भी अपने दर्शकों से यही अपील करता है कि आप फिलहाल सिनेमाघरों जैसे सार्वजनिक स्थलों पर पूरी एहतियात के साथ पहुंचें, जिससे कोरोनाकाल में मनोरंजन कहीं भारी ना पड़ जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.