गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. आए दिन हजारों नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. जिले में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. पेंड्रा में एक ही परिवार के 8 सदस्यों में और गौरेला में एक कॉलोनी के 7 लोगों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें भी बढ़ गई है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा है. सभी संक्रमित मरीजों को फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है. पेंड्रा के चेतन चौक इलाके में एक ही परिवार के 8 सदस्य करोना संक्रामित पाए गए. इस परिवार में एक महिला की जबलपुर से आने के बाद तबीयत खराब होने पर पेंड्रा अस्पताल में करोना की जांच कराई गई थी.
कोरोना काल में होली पर इन नियमों का करना होगा पालन ?
जांच में पूरे परिवार संक्रमण की पुष्टि
जांच के दौरान महिला में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है. परिवार के अन्य सदस्यों की जांच की गई तो अन्य सदस्यों भी संक्रमित पाए गए. जिसके बाद सभी को होम आइसोलेशन में रख कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. पेंड्रा ब्लॉक के ग्राम कोटमी और दुबटिया में भी एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है.
मास्क न पहनने वालों के तर्क सुन सिर पकड़ लेंगे
गौरेला में 5 लोग कोरोना संक्रमित
गौरेला में भी पांच व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें गौरेला के गंगानगर निवासी व्यवसायी सहित उसके परिवार के तीन सदस्यों को होम आइसोलेशन में रखकर उनका उपचार किया जा रहा है. जिले में काफी दिनों बाद इतनी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.