ETV Bharat / state

ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया रुर्बन मिशन योजना का समन्वयक - एसीबी

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बिलासपुर जिले में रिश्वत लेने के मामले में एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी ने सरकारी योजना के राशि की पहली किस्त रिलीज करने के बदले रिश्वत की मांग की थी.

Coordinator of Rurban Mission Plan
रुर्बन मिशन योजना का समन्वयक
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 3:28 AM IST

बिलासपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत के अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बिलासपुर एसीबी (ACB) की टीम ने रूर्बन मिशन योजना के जिला पंचायत समन्वयक नवीन कुमार देवांगन को 35 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है. आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.

भदौरा के सरपंच प्रतिनिधि प्रार्थी विजय राजगीर ने एसीबी (ACB) में लिखित शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि केंद्र सरकार की रूर्बन मिशन योजना के अंतर्गत भदौरा ग्राम पंचायत में स्टॉप डेम, स्कूल, पानी टंकी निर्माण, शेड निर्माण और गांव में 3 वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए 14 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे. जिसकी पहली किस्त रिलीज करने के लिए वे समन्वयक के पास पहुंचे. लेकिन किस्त रिलीज करने की ऐवज में नवीन कुमार देवांगन ने कुल स्वीकृत राशि (14 लाख) का 5 प्रतिशत यानी 35 हजार रुपए की मांग की.

एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, 3 जिलों से रिश्वत लेते आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा

प्रार्थी ने इस पूरे मामले की शिकायत एसीबी (ACB) में की. मामले में एसीबी (ACB) की टीम ने नवीन कुमार देवांगन को 35 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. .

अंबिकापुर और बेमेतरा में भी कार्रवाई

बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने इसके अलावा प्रदेश के दो और जिलों में कार्रवाई की है. एसीबी (ACB) ने अंबिकापुर और बेमेतरा में भी रिश्वत लेने के मामले में दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है. इसमें अंबिकापुर में एक प्रधान पाठक से दो महीने की तनख्वाह की एवज में 30 हजार रुपए की मांग की गई थी. वहीं बेमेतरा में एक व्यक्ति से कृषि भूमि को अपनी मां के नाम पर कराने के बदले साढ़े 7 हजार रुपए की मांग की गई थी. दोनों ही मामलों में एसीबी (ACB) की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बिलासपुर: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत के अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बिलासपुर एसीबी (ACB) की टीम ने रूर्बन मिशन योजना के जिला पंचायत समन्वयक नवीन कुमार देवांगन को 35 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है. आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.

भदौरा के सरपंच प्रतिनिधि प्रार्थी विजय राजगीर ने एसीबी (ACB) में लिखित शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि केंद्र सरकार की रूर्बन मिशन योजना के अंतर्गत भदौरा ग्राम पंचायत में स्टॉप डेम, स्कूल, पानी टंकी निर्माण, शेड निर्माण और गांव में 3 वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए 14 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे. जिसकी पहली किस्त रिलीज करने के लिए वे समन्वयक के पास पहुंचे. लेकिन किस्त रिलीज करने की ऐवज में नवीन कुमार देवांगन ने कुल स्वीकृत राशि (14 लाख) का 5 प्रतिशत यानी 35 हजार रुपए की मांग की.

एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, 3 जिलों से रिश्वत लेते आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा

प्रार्थी ने इस पूरे मामले की शिकायत एसीबी (ACB) में की. मामले में एसीबी (ACB) की टीम ने नवीन कुमार देवांगन को 35 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. .

अंबिकापुर और बेमेतरा में भी कार्रवाई

बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने इसके अलावा प्रदेश के दो और जिलों में कार्रवाई की है. एसीबी (ACB) ने अंबिकापुर और बेमेतरा में भी रिश्वत लेने के मामले में दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है. इसमें अंबिकापुर में एक प्रधान पाठक से दो महीने की तनख्वाह की एवज में 30 हजार रुपए की मांग की गई थी. वहीं बेमेतरा में एक व्यक्ति से कृषि भूमि को अपनी मां के नाम पर कराने के बदले साढ़े 7 हजार रुपए की मांग की गई थी. दोनों ही मामलों में एसीबी (ACB) की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.