बिलासपुर: हवाई यात्रा की मांग लगातार तूल पकड़ती जा रही है. मामले में हाईकोर्ट में अवमानना याचिका भी दायर हो सकती है. बिलासपुर में लगातार धरना के बैनर तले आंदोलन में जुटे हाईकोर्ट अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने इस बात के संकेत दिए हैं.
हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने कहा कि बीते दिनों हाईकोर्ट ने स्पष्ट रूप से संबंधित विभाग और शासन को 3 महीने के अंदर सुविधा मुहैया करवाने के लिए शपथ पत्र पर जवाब मांगा था, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी कोर्ट के आदेश का पालन नहीं हुआ है. यह मामला अब कोर्ट के आदेश की अवहेलना का हो चुका है.
हवाई सेवा से वंचित
मामले में बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार कमल दुबे और अन्य ने एक से अधिक जनहित याचिकाएं दायर की हैं. तमाम याचिकाओं पर कोर्ट ने याचिकर्ताओं के हक में ही अब तक निर्णय सुनाया है, लेकिन वर्षों बाद भी बिलासपुर से हवाई सेवा की सुविधा से लोग वंचित हैं.
पढे़:NH 130 पर डिवाइडर से टकराया अनियंत्रित ट्रक, बाल-बाल बचे लोग
शहर में अखंड धरना प्रदर्शन
शहर में बीते 38 दिनों से हवाई सेवा की मांग को लेकर अखंड धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें शहर के विभिन्न संगठन और सभी वर्ग के लोग अपनी बात रख रहे हैं. आंदोलनकारियों का कहना है कि प्रदेश में सिर्फ रायपुर आधारित विकास कार्यों को अब तक अंजाम दिया गया है. शहर के कुछ व्यापारिक लाबियों के दवाब में 19 साल के हवाई यात्रा की बहुप्रतीक्षित मांग को अब तक पूरा नहीं किया गया.